
लापरवाही बरतने पर 86 कार्मिकों को नोटिस
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बरती लापरवाही
बारां. जिले में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोताही बरतने पर किशनगंज व छबड़ा के 86 बीएलओ व सुपरवाइजर्स को नोटिस दिए गए है। किशनगंज के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी चन्दन दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले 18 बीएलओ को नोटिस देकर जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
छबड़ा. एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी हेमराज परिडवाल ने 24 सुपरवाइजर्स व 44 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत निर्वाचन विभाग की और से 26 दिसंबर से मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया था। जिसमें 12 जनवरी को ग्राम सभाओं में मतदाता सूचि का पठन एवं सत्यापन कार्य, 13 जनवरी को मतदान केंद्र पर रह कर मतदाओं के नाम जोडऩे हटाने का कार्य करवाया गया था, लेकिन इस अभियान में 44 बीएलओ द्वारा लापरवाही बरतते हुए कोई फार्म जमा नही कराए गए। 24 सुपरवाइजर्स ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती थी। इनसे जवाब मांगा गया है।
गेहूं की खरीद का लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश
बारां. रबी विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध में बैठक जिला कलक्टर इन्द्रसिंह राव की अध्यक्षता में हुई। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में 1 लाख 23 हजार 815 हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई है। 5 लाख 12 हजार 279 मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन संभावित है। भारतीय खाद्य निगम ने जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का लक्ष्य 44 हजार मैट्रिक टन निर्धारित किया है। कलक्टर ने जिले में गेहूं के संभावित उत्पादन को देखते हुए गेहूं का खरीद लक्ष्य बढ़ाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम से भंडारण के संबंध में जानकारी ली। इसमें बताया गया कि भंडारण के लिए 44 हजार 934 मीट्रिक टन क्षमता के विरुद्ध 16 हजार 264 मीट्रिक टन भंडारण स्थल उपलब्ध है। आगामी 3 माह में खाद्य सुरक्षा व पोषाहार में उठाव से लगभग 16 हजार मीट्रिक टन गौदाम की क्षमता बढ़ जाएगी। इस पर कलक्टर राव ने सभी उपखंड अधिकारियों को खरीद एजेंसियों के गोदामों का निरीक्षण कर व्यवस्था को सुगम बनाने व उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट - हंसराज शर्मा द्वारा
----------------------
Published on:
18 Jan 2019 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
