
Photo: Patrika
बारां। कृषि उपज मंडी में बुधवार को लहसुन की बम्पर आवक हुई। मंडी में करीब 24 हजार कट्टे लहसुन की आवक हुई है। अब इसकी बिक्री होने के बाद ही मंडी में लहसुन को प्रवेश दिया जाएगा। मंडी में बुधवार को गेहूं के अलावा अन्य जिन्सों की आवक व नीलामी हुई।
कृषि उपज मंडी में बीते सोमवार व मंगलवार को लहसुन को प्रवेश नहीं दिया गया था। बुधवार को लहसुन को प्रवेश मिला। जिसके चलते मंडी में करीब 24 हजार कट्टे लहसुन की आवक हुई। हालात यह रहे की जितना दो सेड फुल भरने के बाद सेड के साइड में ही इतना माल बाहर खुले में किसानों को लगाना पड़ा।
लहसुन व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश बंसल ने बताया कि मंडी में बुधवार को लहसुन की 3500 रुपए से लेकर 11 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक नीलामी हुई। जिसमें बॉक्स क्वालिटी 9 हजार से 11 हजार रुपए तक, बोम साइज 7 से 9 हजार रुपए, फूलगोला 5 हजार 500 से 7 हजार रुपए, लड्डू 4 हजार 500 से 5 हजार 500 रुपए, लाटरी 3500 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव ने नीलामी की गई।
कृषि उपज मंडी सचिव ने बताया कि अब जब तक इस लहसुन की बिक्री नहीं हो जाएगी। नए लहसुन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मंडी में गुरुवार को गेहूं की नीलामी की जाएगी। वहीं क वर्ग व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष लश्करी ने मंडी विस्तार की बात फिर से दोहराई है। उन्होंने के कहा कि यदि पर्याप्त जगह हो तो एकांतरे नीलामी की जरुरत नहीं पड़े।
Published on:
24 Apr 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
