11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्दयी मां: बेटी का गला घोंटा, छोटे पुत्र ने भागकर बचाई जान

जो मां अपनी औलाद का दु:ख देख विचलित हो उठती है, वो इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि अपने ही हाथों से अपनी बेटी का गला घोंट दे, लेकिन शायद कलियुग में सब संभव है।

2 min read
Google source verification
Mother killed his daughter in baran

अन्ता (बारां)। जो मां अपनी औलाद का दु:ख देख विचलित हो उठती है, वो इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि अपने ही हाथों से अपनी बेटी का गला घोंट दे, लेकिन शायद कलियुग में सब संभव है। ऐसी ही एक घटना में शिव कॉलोनी अन्ता निवासी रेखा कंवर ने अपनी 13 वर्षीय बेटी संजना हाड़ा के गले में साफी डाल उसे निर्दयता से मार डाला। छोटे पुत्र सिंघम(11) ने भागकर क्रोधित मां से अपनी जान बचाई। शनिवार की सुबह लगभग 10.30 बजे हुई इस घटना से पूरा कस्बा स्तब्ध है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।

मृत बालिका के पिता शिवराज सिंह हाड़ा ने अपनी पत्नी रेखा कंवर के खिलाफ बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव रोते बिलखते पिता को सौंप दिया। गमगीन माहौल में शाम को अंत्येष्टि की गई।

यह भी पढ़ें : रिश्तों का खूनः निर्दयी मां, निष्ठुर मामा, अपने ही बने अपनों की जान के प्यासे

अवसाद में है आरोपी महिला
रेखा कंवर पिछले दिनों पीहर गई थी। वहां से लौटने के बाद वह अवसाद में रहकर अजीब हरकतें करने के साथ ही अचानक क्रोधित हो बच्चों को मारने दौड़ती थी। पुलिस भी घटना के पीछे महिला का अवसाद में होना कारण मान रही है। पड़ोसी महिलाओं का कहना है कि रेखा गुमसुम रहती थी। उसका पास के घरों से बोलचाल भी कम ही था, किसी को भी उससे ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी।

यह भी पढ़ें : दो वर्षीय बच्ची को मामा ने लाठी मारकर की हत्या

ऑटो चलाता है पति
शिवराज के अनुसार वह ऑटो चलाता है। सुबह वह घर से निकला तो पीछे से बड़ा पुत्र निकेन्द्र सिंह (16) स्कूल चला गया। घर में पत्नी रेखा, पुत्री संजना एवं सबसे छोटा बेटा सिंघम था। इसी बीच मां ने क्रोधवश बेटी के गले में साफी बांध गला घोंट दिया। यह देख सिंघम बाहर भागा एवं पड़ोसी को सूचना दी। घर की कुंदी लगी होने से यह युवक छत पर चढ़े तो मां अपनी बेटी के गले पर पैर रख साफी का फंदा खींच रही थी। ऐसे में पड़ोसियों ने तुरत कुंदी तोड़कर घर में प्रवेश किया एवं तडपती बालिका को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूनी हो गई दो भाइयों की कलाई
मृतका संजना 5वीं की छात्रा थी। उसका बड़ा भाई 11वीं एवं छोटा भाई चौथी कक्षा में पढ़ता है। सूचना मिलते ही बड़ा भाई निकेन्द्र स्कूल छोड़ घर की ओर भागा, लेकिन तब तक उसकी बहन जान गंवा चुकी थी। अब दोनों भाइयों के हाथ राखी पर सूने रहेंगे, यह सोच नन्हें बालकों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।