
nikaychunav
चुनावी दंगल में प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, चुनाव प्रचार शुरू, छबड़ा में 134 व मांगरोल में 127 प्रत्याशी मैदान में
मांगरोलछबड़ा. छबड़ा व मांगरोल में होने जा रहे चुनावी दंगल की तस्वीर साफ होने के साथ अब प्रत्याशियों ने मैदान में ताल ठोकना शुरू कर दिया है। यानी उम्मीदवार प्रचार में लग गए है। दोनों स्थानीय निकाय के ३५-३५ वार्ड में चुनाव होंगे। छबड़ा में जहां 134 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं वहीं मांगरोल में 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अब भी डटे हैं। . देवउठनी ग्यारस के शुभ मुहुर्त में विभिन्न वार्डों में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय पार्टियों व निर्दलीयों के कार्यालय खुलने का सिलसिला शुरु हो गया। इसी के साथ प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया। चुनाव मैदान में खड़े होने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होने के बाद अब चाय-पान की दुकानों के अलावा गली-मोहल्लों में चुनावी माहौल की रंगत दिखने लगी है।
चुनाव चिन्हों का आवंटन हुआ
शनिवार को एसडीओ व नगरपालिका चुनाव अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना ने राष्ट्रीय पाटियों के सिंबल की अधिकृत घोषणा की और निर्दलीयों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया। वार्ड तीन व वार्ड नौ में दो उम्मीदवारों के एक ही चिन्ह मांगने पर इसका फैसला अभ्यर्थियों के सामने लाटरी से किया गया। निर्दलीयों में किसी को आलमारी तो किसी को हेलीकॉप्टर मिला। गुब्बारा व बल्ला 7 जनों व सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवारों की पसंद ऑटोरिक्शा रही।
मांगरोलमें अब यह है स्थिति
नगरपालिका चुनाव में नाम वापसी के बाद 57 निर्दलीयों व दोनों राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा व कांग्रेस के मिलाकर 127 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन 57 उम्मीदवारों में शामिल एसडीपीआई ने भी दस उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। शेष दोनों पार्टियों के बागी व अपनी मर्जी से भाग्य आजमा रहे उम्मीदवार हैं।
ऐसे होगा मुकाबला
नगरपालिका के अब 20 से बढ़कर 35 हुए वार्डों में से वार्ड 11, 16 , 28 , 32, 33 व 34 में एक भी निर्दलीय उम्मीदवार न होने से सीधा मुकाबला रहेगा। वहां वार्ड 5, 6 , 7, 10, 13, 15, 18 , 19, 21, 23, 29, 30 व 31 में एक एक निर्दलीय उम्मीदवार होने से त्रिकोणात्मक संघर्ष रहेगा। वहां वार्ड 3 व 9 में कुल छह उम्मीदवार तो वार्ड 1, 4, 8 , 12, 14, 20, 22 व 27 समेत नौ वार्डों में ज्यादा उम्मीदवार होने से कांटे का संघर्ष रहेगा।
पूर्व पार्षद भी आजमा रहे भाग्य
भाजपा के पूर्व पार्षद रहे राजू सुमन वार्ड एक से, वार्ड छह से असगरअली, भाजपा के ही सहवरित पार्षद रहे प्रहलादसिंह वार्ड 23 से चुनाव मैदान में है तो पूर्व बोर्ड में निर्दलीय पार्षद के तौर पर जीती पूजा राठौर कांग्रेस के टिकट पर वार्ड 4 से व हेमंत यादव वार्ड 5 से दोबारा भाग्य आजमा रहे है। वर्ष 1994 में पार्षद रहे राजेन्द्र सोनी कांग्रेस के टिकट पर वार्ड 20 से व पूर्व पार्षद रहे अब्दुल रब वार्ड 12 से एसडीपीआई के बैनर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
--------
Published on:
09 Nov 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
