
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में अब तक करीब 250 जरुरतमंद परिवारों के आवास बनकर पूर्ण हो चुके है। वही 200 परिवारो के आवास निर्माणाधीन स्थिति मे है। इस योजना के तहत अब 31 दिसंबर 2024 तक ही राशि प्राप्त हो पाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारो को अपना खुद का घर उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना की शुरुआत वर्ष 2015-16 में शुरु की गई थी। भारत के जरुरतमंद पात्र नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाता है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों के पास अपना खुद का घर नहीं है। सरकार उन्हें वित्तीय सहायता देकर घर बनाने में मदद करती है।
अब योजना के तहत 31 दिसबर 2024 तक ही राशि आने के निर्देश प्राप्त हुए है। नगर परिषद क्षेत्र में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा झोपड़ी में रहने वाले पात्र परिवारो को इस योजना के तहत करीब 450 परिवारो का पंजीकरण करके प्रथम किस्त के साथ ही आवास निर्माण कार्य शुरु करवाया गया था। जो की लक्ष्य के अनुसार था। इनमें से करीब 250 आवास बनकर पूर्ण हो चुके है। वही 200 आवास निर्माण प्रक्रियाधीन है।
नगर परिषद क्षेत्र के करीब 200 आवासो में से 170 आवास के लिए पहली दूसरी तथा तीसरी किस्त जारी कर दी गई है। वही अन्य को पहली तथा दूसरी किस्त ही जारी हुई है। जिन्होंने किस्त अनुसार आवास निर्माण नही करवाकर कार्य रोक दिया, या राशि अन्य उपयोग में ले ली ऐसे करीब 10 आवास निर्माण धारको को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए है। यदि आवास निर्माण नही करवाया जाता है तो राशि वसूली की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
योजना के लिए नगर परिषद में 26 जुलाई तक प्राप्त हुए करीब 150 आवेदनो को राज्य सरकार को भिजवाए जाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिन्हे राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा तथा राशि स्वीकृति करवाए जाने के प्रयास किए जाएगें।
जिन आशार्थीयो ने योजना के तहत प्रथम द्वितिय तथा तृतिय किस्त राशि प्राप्त कर ली है। वह शीघ्र ही बकाया निर्माण कार्य करवाएं। यदि समयावधि में निर्माण कार्य नही करवाया गया तो राशि वसूली की प्रक्रिया की जाएगी।- सोरभ जिन्दल, आयुक्त, नगर परिषद, बारां
Published on:
08 Aug 2024 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
