30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident: राजस्थान रोडवेज बस के फ्लोर में था छेद, चलती बस से सड़क पर जा गिरी 4 साल की मासूम, माता-पिता के उड़े होश

Rajasthan Accident News Today : बारां से नाहरगढ़ जा रही रोडवेज की खस्ताहाल बस में मंगलवार शाम को अजीबोगरीब वाकया हुआ। चलती बस में मां के साथ सीट पर बैठी चार वर्षीय बालिका फ्लोर में हो रहे बड़े छेद से नीचे सड़क पर जा गिरी।

2 min read
Google source verification
rajasthan_baran_accident.jpg

Rajasthan Accident News Today : बारां से नाहरगढ़ जा रही रोडवेज की खस्ताहाल बस में मंगलवार शाम को अजीबोगरीब वाकया हुआ। चलती बस में मां के साथ सीट पर बैठी चार वर्षीय बालिका फ्लोर में हो रहे बड़े छेद से नीचे सड़क पर जा गिरी। बेटी को नीचे गिरी देख मां-पिता के होश उड़ गए। उनके शोर मचाने पर चालक ने बस रोकी। फिर बस को घुमाकर वापिस पीछे ले गए। जहां सड़क पर बालिका घायल पड़ी मिली। हादसे के बाद बालिका को उपचार के लिए केलवाड़ा अस्पताल भर्ती कराया गया, वहीं पुलिस बस को जब्त कर थाने में ले आई।

भंवरगढ़ थाना प्रभारी उत्तम सिंह जादौन ने बताया कि शाम सवा छह बजे भंवरगढ़ कस्बे के बस स्टैंड से नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव निवासी रमेश औड़, पत्नी एवं चार वर्षीय पुत्री चंदा के साथ रोडवेज बस में बैठा था। वे जिस सीट पर बैठे थे, वहां फ्लोर टूटी हुई थी और उसमें आर-पार छेद हो रहा था। स्टैण्ड से रवाना होने के बाद बस जैसे ही डेढ़ किलोमीटर आगे पहुंची थी, अचानक चंदा उस छेद के अंदर नीचे सड़क पर जा गिरी।

यह देखकर उसकी मां ने चीखना शुरू कर दिया। सारा वाकया जानने के बाद चालक वापस बस को पीछे लाया। उसे बालिका सड़क पर ही घायल अवस्था में पड़ी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बालिका को तुरंत भंवरगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए ले गई। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए केलवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बस को थाने में खड़ा करवाया गया है। परिजनों की ओर रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बालिका के गिरने से टूटा फ्लोर

-रोडवेज के मैकेनिकल अधिकारी प्रतीक मीणा ने बताया कि संभवताया बालिका के सीट से गिरने से फ्लोर की की प्लाई टूट गई तथा वह नीचे गिर गई। इस मामले की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट मुख्य प्रबंधक को सौपेंगे। यह बस 2013 से परिचालन में है।

-देर शाम को हादसे की जानकारी मिलने के बाद डिपो के एमओ प्रतीक मीणा को मौके पर भेजा था। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कुलदीप शर्मा, मुख्य प्रबंधक बारां रोडवेज डिपो


- यह बहुत ही गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-नरेन्द्र गुप्ता, जिला कलक्टर बारां

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई कार, दो लोगों की मौके पर ही मौत

Story Loader