14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: अवैध खनन के मुद्दे पर राजस्थान में गरमाई सियासत, भाजपा के ही विधायक आमने-सामने

Rajasthan Politics: अवैध खनन के मुद्दे पर राजस्थान में सियासत गरमाती नजर आ रही है। अब बीजेपी के ही दो विधायक इस मुद्दे पर आमने-सामने हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
illegal mining in Rajasthan

Rajasthan Politics: बारां। अवैध खनन के मुद्दे पर राजस्थान में सियासत गरमाती नजर आ रही है। प्रदेश के बारां जिले में अवैध खनन के मामले में अब भाजपा के ही दो विधायक आमने-सामने हो गए हैं।

एक दिन पहले विधानसभा में छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने जिले में हो रहे अवैध खनन के मुद्दे को उठाकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने पलटवार करते हुए सिंघवी पर गंभीर आरोप लगा दिए।

यह कहा था सिंघवी ने

सिंघवी ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन नहीं हो सकता। अवैध खनन ने पर्यावरण व जनजीवन को गंभीर खतरे में डाल दिया है। जिले में संगठित गिरोह सक्रिय हो रहे हैं। इन पर रोक लगाने के लिए सरकार को प्रभावी योजना बनानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में अब नए उद्योगों को मिलेगी बड़ी छूट, कैबिनेट मीटिंग में हुआ अहम फैसला

अंता विधायक ने किया पलटवार

अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर बयान दिया कि बारां तहसील, किशनगंज व अंता इलाकों में ही खनन होने की बात की। छबड़ा और छीपाबड़ौद का नाम नहीं लिया। यह समझ से परे है। गत सरकार में जिले में वे अकेले विपक्ष के विधायक थे। पूर्व मंत्री ने खुलेआम अवैध खनन करवाया। इस मुद्दे पर पूरे 5 साल आपकी चुप्पी क्यों रही?

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 237 करोड़ के बिजली घोटाले में नया मोड़, 5 आरोपी अफसरों में से 4 को ही थमाई चार्जशीट, जानें क्यों?


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग