
Rajasthan Road Accident: बारां के देवरी कस्बे क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक मंगलवार देर शाम साधुओं की बोलोरो कार का पिछला टायर फट जाने से कार में बैठे साधु संत बाल बाल बचे। हालांकि कार में बैठे तीन साथी साधु घायल हो गए। घायलो को पुलिस ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार किया।
कस्बाथाना पुलिस को शा-म को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एचपी पेट्रोल पंप के पास कार पलटने की सूचना थाना प्रभारी योगेश शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को देवरी अस्पताल में लाकर उपचार कराया। ये साधु प्रयागराज कुंभ से स्नान कर उज्जैन जा रहे थे, कस्बे के निकट टायर फट जाने से कार दो बार पलट खा गई और डिवाइडर पर जा टकराई।
जिसमें अमृत पुरी पुत्र नरेंद्र उम्र 42 वर्ष निवासी आगर , गंगाधर त्यागी पुत्र जानकी दास उम्र 60 वर्ष निवासी आगर , शिव नारायण पुरी पुत्र नरेंद्र पूरी उम्र करीब 62 वर्ष घायल हो गए जिनका देवरी अस्पताल में उपचार कराया।
Published on:
06 Feb 2025 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
