2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारद मोह को भगवान विष्णु ने अपनी माया से भंग कर दिया, हुआ राम का जन्म

केलवाड़ा.कस्बे में बुधवार से हतवारी रोड़ स्थित विजयादशमी रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन प्रारम्भ हुआ।

2 min read
Google source verification
नारद मोह को भगवान विष्णु ने अपनी माया से भंग कर दिया, हुआ राम का जन्म

ramleela

केलवाड़ा.कस्बे में बुधवार से हतवारी रोड़ स्थित विजयादशमी रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन प्रारम्भ हुआ। रामलीला संयोजक प्रेमनारायण शर्मा ने बताया कि रामलीला के पहले दिन विष्णु भक्त नारद मुनि को उत्पन्न हुए मोह को भगवान विष्णु ने अपनी माया से भंग कर दिया। रामलीला मंचन के दूसरे प्रसंग में पुत्र हीन राजा दशरथ को संतान के रूप में भगवान राम का जन्म हुआ वहीं धर्म अवतार भरत, शेषनाग अवतार लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न ने भी अवतार लिया। इससे पूर्व सरपंच कौशल राठौर सहित कलाकारों ने भगवान की आरती की।
19 को होगा समापन
आयोजक चंद्रसेन खत्री ने बताया कि रामलीला मंचन में गुरुवार को धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद 12 को रामविवाह शनिवार 13 को, रामवनवास दशरथ मरण 14 को,भरत मिलाप सीताहरण 15 को , रामसुग्रीव मित्रता बालिवध 16 को, लंका दहन सीता खोज 17 को ,लक्ष्मण शक्ति मेघनाथ वध 18 को ,कुम्भकर्ण वध एवं 19 को रावण वध तथा राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन होगा।
अन्ता.यहां के गढ़ प्रांगण में श्री राम कला मंडल अन्ता द्वारा मंचित रामलीला में बुधवार को भगवान राम एवं राजा रावण के जन्म सहित नारद मोह का प्रसंग दिखाया गया। इससे पूर्व विधिवत पूजा अर्चना के बाद रामलीला मंचन की शुरूआत थानाधिकारी रामानंद यादव ने की। इस अवसर पर कांग्रेस एससी मोर्चा के विनोद मेहरा, पार्षद मनोज त्यागी सहित कई दर्शक मौजूद थे। जिन्होंने स्थानीय कलाकारों द्वारा की गई प्रस्तुति को सराहा। श्री राम कला मंडल अध्यक्ष हरीश भंडारी एवं पूर्व अध्यक्ष धनराज चौरसिया ने बताया कि नगरपालिका के सहयोग से की जा रही रामलीला मंचन का समापन १९ अक्टूबर की रात रावण वध के बाद भगवान राम के राज्याभिषेक से किया जाएगा।
छबड़ा. नव रात्र पर्व के मौके पर ग्राम तीतर खेड़ी में नव युवक बजरंग कला मंडल द्वारा आयोजित किए जारहे राम लीला मंचन को देखने बड़ी संख्या में दूर दराज इलाकों से भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रवक्ता अर्जुन लोधा के अनुसार बुधवार को ें सीता स्वयंवर ओर धनुष यज्ञ व परशुराम लक्ष्मण संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कलाकारों द्वारा पेश की गई आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। शंकर भगवान की झांकी का भी आयोजन किया गया ।शुक्रवार को दशरथ कैकर्ई संवाद व राम वनवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।