13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gehu Mandi Bhav: राजस्थान की इस मंडी में इतना आया गेहूं कि 11 घंटे थम गया शहर, टूट गए सारे रिकॉर्ड, कल नीलामी बंद

Baran Mandi: बारां की धानमंडी में बुधवार को गेहूं की जबरदस्त आवक हुई। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि धानमंडी में रिकॉर्ड पांच लाख कट्टे से अधिक की आवक हुई।

2 min read
Google source verification
Baran Mandi News

Gehu Bhav Today: राजस्थान की अन्नपूर्णा नगरी के नाम से प्रसिद्ध बारां की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ आवक हो रही है, जिसके चलते बारां शहर में मंगलवार रात से बुधवार सुबह 10 बजे तक करीब 11 घंटे जाम के हालात रहे।

अचानक जाम की सूचना से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रास्ते खुलवाने में जुट गए। स्वयं पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी भी मंडी रोड पर जायजा लेते नजर आए। मंडी समिति के कर्मचारी, यातायात पुलिस, व्यापार संघ समेत सभी ने मिलकर करीब बुधवार सुबह 10 बजे शहर को जाम से मुक्ति दिलाई।

बैठक में हुआ फैसला

उधर, जाम के स्थाई समाधान के लिए दोपहर में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, ट्रक यूनियन समेत सभी की बैठक हुई और मंडी में आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉलियों को शहर के बाहर से ही मोड़कर पिछले दरवाजे से प्रवेश देने का निर्णय लिया गया। बुधवार को गेहूं की नीलामी के चलते एंट्री पॉइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस की गैरमौजूदगी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना किसी नियंत्रण के शहर में प्रवेश कर गईं। इससे कोटा मार्ग, प्रताप चौक, अस्पताल और अटरू मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई थी। रात से सुबह तक जारी इस जाम से शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारां धानमंडी में गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ आवक

बता दें कि बारां की धानमंडी में बुधवार को गेहूं की जबरदस्त आवक हुई। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि धानमंडी में रिकॉर्ड पांच लाख कट्टे से अधिक की आवक हुई। हालांकि आज एकातरा व्यवस्था के अनुरूप केवल गेहूं की नीलामी हुई। बाकी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रही।

यह वीडियो भी देखें

मंडी में करीब पांच लाख कट्टे गेहूं की आवक दर्ज की गई, जिससे बारां धानमंडी में सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए। सर्वाधिक आवक होने के बावजूद भी प्रत्येक ढेरी पर नीलामी हुई। गेहूं के भाव 2400 रुपये क्विंटल से लेकर 2700 प्रति क्विंटल तक रहे। उधर, धान मंडी में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की आवक होने एवं माल का उठाव नहीं होने के कारण तीन अप्रेल यानी गुरुवार को धानमंडी में सभी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रहेगी। साथ ही धानमंडी में किसानों की ट्रॉलियों का प्रवेश भी बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें- Mandi हुई ओवरफ्लो, बाहर ट्रैक्टर-ट्रॉली की लगी 3 KM लंबी लाइन, इतने करोड़ का है सालाना टर्नओवर


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग