बारां. जिले के किशनगंज क्षेत्र के कागला बमोरी गांव स्थित पार्वती नदी में टापू पर दो दिन तीन रात से फंसे चार युवकों को एसडीआर एफ व एनडीआरएफ टीम के जवानो ने रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाला। युवक दो दिन पूर्व नदी में बजरी खनन करने गए थे। नदी में तेज बहाव आने से फंस गए थे।
किशनगंज सीआई चन्द्रप्रकाश जवाली ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद ग्रामीणो ने कागला बमोरी गांव के समीप पार्वती नदी के टापू पर चार युवको के फंसे होने की सूचना दी थी। इसके बाद मौके पहुंचकर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की दो टीमेंं शुक्रवार देर शाम को पहुंची, बाद में अंधेरा होने से अभियान शुरू नहीं किया जा सका। शनिवार सुबह से रेस्क्यू शुरू किया गया और शाम साढ़े पांच बजे इन युवकों को सकुशल निकाल लिया गया। एसडीआरएफ के टीम कमाण्डर मोरपाल मीणा ने बताया कि नदी में तेज बहाव होने के कारण बोट नही डाल पा रहे थे। टापू व किनारे के मध्य कई चटटानें होने से बोट टूटने का डर बना हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद टीम के जवानो ने पहुंचकर युवको को सुरक्षित निकाला।
एसपी व एएसपी भी रहे मौजूद
सूचना के बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, एएसपी जिनेन्द्र जैन व किशनगंज एसडीएम गोरव मित्तल भी मोके पर मोजूद रहकर रेस्क्यू के दोरान दिशा निर्देश देते रहे।
ऐसे निकाले दिन
पार्वती नदी में बजरी खनन करने गए दीगोद जागीर के युवक सोनू सहरिया, सुरेन्द्र सहरिया, पप्पू सहरिया व नीलमकमल सहरिया ने बताया कि एक दिन तो नदी से मछलियां पकड़कर काम चलाया। नदी का पानी पिया, लेकिन दूसरे दिन मछलियां भी नहीं मिली।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
पार्वती नदी के किनारे से करीब पांच छह सौ मीटर की दूर पर स्थित टापू पर युवक फंसे होने की सूचना क्षेत्र में खेती बाड़ी का कार्य करने वाले ग्रामीणों ने देखने के बाद पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने घटना की तस्दीक होने पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को बुलाया गया।