
एसीबी कोटा इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म द्वारा करवाए गए विभिन्न कार्यों के बकाया बिलों को पास करने के एवज में आरोपी धनप्रकाश 35 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान रहा है।
एसीबी की कोटा इकाई ने की कार्रवाई
बारां . एसीबी की कोटा इकाई ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नगर पालिका मांगरोल के वरिष्ठ सहायक धनप्रकाश को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एसीबी कोटा इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म द्वारा करवाए गए विभिन्न कार्यों के बकाया बिलों को पास करने के एवज में आरोपी धनप्रकाश 35 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान रहा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस शिकायत पर कोटा शहर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद गुरुवार को उपअधीक्षक पुलिस अनीश अहमद ने मांगरोल में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी धनप्रकाश को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है। एसीबी इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान करेगी।
Published on:
10 Jan 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
