
पेयजल की दिक्कत, टूटे सुविधाघर
मांगरोल. बारां रोड से सीसवाली तिराहे तक बनने वाले स्टेट हाइवे के निर्माण से पहले बस स्टैंड से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आगे तक के अतिक्रमण तोडऩे के बाद इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान पेयजल लाइनें टूटने से पीने के पानी की परेशानी बढ़ी तो रोड सीमा में बने कई मकानों के सुविधाघरों के टैंक टूटने से अब गंदगी सड़क पर फैलने लगी है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है। बाणगंगा नदी की पुलिया से लेकर इटावा रोड तक के ऐसे करीब दो दर्जन घरों के लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। वहीं आने जाने वाले राहगीरों को भी दिक्कत हो रही है।
Read more: रोड़वेज का वर्कशॉप वेंटिलेटर पर,कैसे करें गाडिय़ों का उपचार,टूटी कमानियों पर सफर करने की मजबूरी
पेयजल से महरुम हुए
अतिक्रमण हटाने के दौरान कई घरों में लगे पेयजल के कनेक्शन की लाइनें भी टूट गई। उनसे पानी बहने लगा तो जलदाय विभाग ने लाइनें बंद कर दी। ऐसे में एक पखवाड़े से लोगों को दूर स्थित कुओं, बावडिय़ों व हैंडपंपों से पानी लाकर अपनी जरुरत पूरी करनी पड़ रही है।
मलबा सड़क पर
रोड पर बने सुविधाघरों के टैंक टूटने से इनसे निकला मलबा सड़क पर फैलकर दुर्गंध मार रहा है। आसपास कोई सार्वजनिक शौचालय भी नहीं है। ऐसे में लोगों को नदी के किनारे खुले में शौच करने जाना पड़ रहा है। इससे बाणगंगा नदी का पानी दूषित हो रहा है। इन घरों में पूर्व में शौचालय बने होने पर नगरपालिका द्वारा मिलने वाली 12 हजार की राशि इन्हें नहीं मिली थी। अब लोग नगरपालिका में शौचालय बनाने के लिए राशि स्वीकृत कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा।
आराम से चल रहा रोड निर्माण कार्य
अतिक्रमण हटाए एक पखवाड़ा हो गया, लेकिन अभी तक केवल बाणगंगा नदी की पुलिया के मुहाने पर पाइप डालने के अलावा कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में बस स्टैंड से लेकर सीसवाली रोड तक दुकानों का व्यापार ठप हो गया। जिनका नाप हो गया वे तो दोबारा निर्माण करने लग गए, लेकिन कई लोगों ने अब तक अतिक्रमण पूरी तरह नहीं हटाया। उसे भी नगरपालिका द्वारा नहीं हटाया जा रहा है। वहीं कई लोग जो हटा चुके उनका दोबारा नाप भी नहीं हुआ है। ऐसे में उधड़े मकान दुकान लगातार परेशानी का कारण बन रहे हैं।
सड़क पर हिचकोले
बस स्टैंड से लेकर सीसवाली रोड तक वाहनों को हिचकोले खाते गुजरना पड़ रहा है तो पैदल राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीसवाली रोड पर कई बैंक, एसडीओ कार्यालय व मेरिज हाल बने हैं। अभी शादियों के सीजन में यहां लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है। ऐसे में शादी समारोह वालों को भी आने जाने में दिक्कत हो रही है। कई दुकानें टूट जाने से कई व्यापारी बेरोजगार हो गए।
Published on:
17 Feb 2018 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
