
Free Live Coaching Classes: इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को नई सौगात मिलने वाली है। दरअसल इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी के लिए 9 सितंबर से बोर्ड द्वारा निशुल्क ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही है। यह क्लासेस बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा संचालित की जाएगी, इसमें उन्हें घर बैठे परीक्षा की तैयारी करने का मौका मिलेगा।
आईसीएआई द्वारा फ्री लाइव सेशन में छात्रों को लेक्चर, इंटरएक्टिव सत्र और रिकॉर्ड किए गए सेशन की सुविधाएं मिलेगी। यह क्लासेस सुबह, दोपहर और शाम के तीन अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी। इसमें छात्र सुविधा के अनुसार शामिल हो सकेंगे। सीए इंटरमीडिएट की तैयारी करने वाले छात्रों को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन डाउनलोड करके इन कक्षाओं से जुड़ना होगा।
आईसीएआई फ्री ऑनलाइन क्लासेस तीन अलग-अलग समय पर लगाई जाएंगी। इसके चलते सुबह 7 से 9, दोपहर 2.30 से 5 बजे तक और शाम को 6.30 से 8.00 बजे तक लगाई जाएंगी। सुविधा के अनुसार छात्र समय का चुनाव कर सकेंगे। क्लासेस का संचालन 9 सितंबर से अक्टूबर तक किया जाएगा।
कक्षाओं में छात्रों को एडवांस एकाउटिंग, कॉरपोरेट और अन्य कानून, लागत प्रबंधन और लेखा, ऑडिटिंग एथिक्स, वित्तीय प्रबंधन, कराधान (माल और सेवा कर), रणनीतिक प्रबंधन, कराधान (आयकर कानून) के विषय पढ़ाए जाएंगे। इसमें स्टूडेंट्स के लिए यह सुविधा है कि सभी फैकल्टी की क्लासेस को छात्र क्लास ना अटेंड कर पाने पर रिकॉर्ड लेक्चर में देख सकेंगे।
Published on:
09 Sept 2024 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
