1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतकर लौट रही भोपाल टीम की कार खाई में गिरी, खिलाड़ी सुरक्षित

क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल जीतने के बाद वापस भोपाल लौट रही अलीशा क्रिकेट क्लब भोपाल टीम की कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jan 24, 2025

क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल जीतने के बाद वापस भोपाल लौट रही अलीशा क्रिकेट क्लब भोपाल टीम की कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई।

क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल जीतने के बाद वापस भोपाल लौट रही अलीशा क्रिकेट क्लब भोपाल टीम की कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई।


छबड़ा .
कस्बे से बुधवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल जीतने के बाद वापस भोपाल लौट रही अलीशा क्रिकेट क्लब भोपाल टीम की कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई। जानकारी अनुसार भोपाल की टीम खेल मैदान में प्रतियोगिता के फाइनल मैच जीतने के बाद कार से वापस भोपाल लौट रही थी। इस दौरान रात करीब 9 बजे मोतीपुरा रेलवे फाटक के निकट चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।

राहगीरों ने टीम सदस्यों को बाहर निकाला। सूचना पर प्रतियोगिता आयोजक हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब के सदस्य खालिद राणा, शफीक खान आदि ने खिलाडिय़ों को बाहर निकालने व गाड़ी को निकालने में सहयोग किया। हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई। टीम के कप्तान आकाश राजपूत ने बताया कि मोतीपुरा रेलवे फाटक के पास अचानक एक श्वान सामने आ गया। वहां संकेतक नहीं होने व अंधेरा होने के कारण संतुलन बिगड़ गया।

नींद की झपकी आई, कार सडक़ से उतरी

अंता . नेशनल हाइवे 27 बरखेड़ा गांव के समीप गुरुवार को हादसा हो गया। दरअसल, ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने से कारण कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इससे कार में सवार छह युवकों को गंभीर चोट लगने के बाद कोटा भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात मोरबी से प्रयागराज जाते समय नेशनल हाइवे 27 पर बरखेड़ा गांव के समीप ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

इससे कार में सवार पार्थ (26), सुनील (24), मौलिक (26), रौनक (22), पवन (28) को गंभीर चोट लग गई। अंता पुलिस को सूचना मिलते पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अंता उप जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कोटा रैफर कर दिया।