10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर ही मौत, मामा की शादी में आए थे

रामगढ़ रोड़ पर बड़ोदिया तिराहे पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 min read
Google source verification
road accident

किशनगंज (बारां)। रामगढ़ रोड़ पर बड़ोदिया तिराहे पर मंगलवार को एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर गंभीर घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बारां भेज दिया गया। ये शादी समारोह में भाग लेने आए थे। इस घटना से खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार बलवंत अपने साथियों के साथ मामा की शादी में बड़ोदिया आए हुए थे। वे किसी कार्य से रेलवान गए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।

थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि रामगढ़ रोड पर बड़ोदिया तिराहे पर गिट्टी से भरे डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल पर सवार दिव्यांशु पुत्र इकलेश 18 वर्ष निवासी बड़ोदिया, बलवंत पुत्र लोकेश निवासी जिरोद 20 वर्ष अटरू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सागर पुत्र गोकुल निवासी सुल्तानपुर का इलाज बारां अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें : जीप ने बाइक को मारी टक्कर, नवदंपती और किशोर की मौत, मृतक दंपती की 4 मई को हुई थी शादी, गांव में छाया मातम

दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने पर मृतक दिव्यांशु व बलवंत के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों से सुपुर्द कर दिया गया। वहीं घटना के बाद लोगों का जमावड़ा देख डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर को थाने में खड़ा करवाया गया। इस दौरान जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने किशनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

ग्रामीणों ने जाम लगाया

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस वृताधिकारी ओमेंद्र सिंह एवं थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने ग्रामीणों से समझाइश कर ग्रामीणों द्वारा लगाए जाम को हटाया। इस बीच घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने भी पहुंचकर जानकारी ली। उधर किशनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व वृत्ताधिकारी ओमेंद्र सिंह ने जायजा लिया।