
Rajasthan election 2023 : बारां। बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केरवलिया पंचायत के देवपुरिया और छबड़ा-छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के कोलूखेड़ा के ग्रामीणों ने मतदान का पूरी तरह से बहिष्कार किया। इसके चलते यहां मतदान केन्द्र सूने पड़े रहे। शाम 6 बजे तक दोनों ही जगह पर एक भी वोट नहीं डाला जा सका। सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी यहां पर ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे, मगर ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। पूरे दिन ब्लॉक से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ समझाइश वार्ता के कई दौर किए। इसका नतीजा कुछ नहीं निकला।
यहां पहुंचे केन्द्रीय पर्यवेक्षक विनोद कुमार, एसडीएम सुनील पंवार, जल संसाधन विभाग के एसी हेमंत शर्मा ने ग्रामीणों के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से बात की। ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया, मगर फिर भी मतदान नहीं हो सका। दोपहर बाद यहां पहुंचे जिला कलेक्टर ने भी ग्रामीणों से वार्ता कर पूर्व में उपखंड अधिकारी द्वारा तैयार प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करते हुए मतदाताओं को मनाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण तैयार नहीं हुए।
कोलूखेड़ा गांव में समझाइश के बाद भी ग्रामीण शाम तक बहिष्कार पर अड़े रहे। इसके चलते यहां मतदान नहीं हो सका। देवपुरिया में भी ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग पर अड़े रहे, यहां भी मतदान नहीं हो सका। हालांकि छबड़ा क्षेत्र के गुगोदिया में समझाइश पर लोग बात मानकर मतदान को तैयार हो गए थे।
नरेन्द्र गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी, बारां
मतदाताओं की संख्या
देवपुरिया 399
कोलूखेड़ा 887
Published on:
25 Nov 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
