1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक को साइड देते समय आया मोड़, खाळ में जा गिरी कार

रविवार देर रात करीब 2:30 बजे एक एसयूवी सामने से आ रहे ट्रक से साइड लेने के फेर में खाळ में गिर गई। सूत्रों के अनुसार कार में पांच जने सवार थे।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 04, 2025

रविवार देर रात करीब 2:30 बजे एक एसयूवी सामने से आ रहे ट्रक से साइड लेने के फेर में खाळ में गिर गई। सूत्रों के अनुसार कार में पांच जने सवार थे।

रविवार देर रात करीब 2:30 बजे एक एसयूवी सामने से आ रहे ट्रक से साइड लेने के फेर में खाळ में गिर गई। सूत्रों के अनुसार कार में पांच जने सवार थे।

कवाई. कस्बे के समीप स्टेट हाइवे स्थित चरस खाळ में एक कार गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के समीप रविवार देर रात करीब 2:30 बजे एक एसयूवी सामने से आ रहे ट्रक से साइड लेने के फेर में खाळ में गिर गई। सूत्रों के अनुसार कार में पांच जने सवार थे। वाहन के टकराने से सडक के समीप बिजली के खंभे का सेफ्टी तार टूट गया। मुड्डियां उखड़ गई। लोग कह रहे हैं कि इसकी वजह से ही किसी की जान जाने से बच गई। ग्रामीणों ने सडक़ के घुमाव पर बोर्ड लगवा कर उन पर रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की है। चालक दीपक मीणा ने बताया कि सामने से ट्रक आया और हमें सामने कुछ नजर में आया। हमें यह भी पता नहीं था कि यहां पर मोड है और गाड़ी इसमें उकर गई। सोमवार दोपहर को जेसीबी की सहायता से कार को खाळ से बाहर निकलवाया गया। लोगों ने बताया कि यहां पर ऐसे हादसे पूर्व में भी कई बार हो चुके हैं।