
child molestation in bareilly
बरेली। कोतवाली पुलिस ने रविवार को 10 साल के बच्चे के साथ कुकर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात है कि यह युवक पिछले साल एक किशोर की कुकर्म के बाद हत्या के आरोप में जेल गया था और कोर्ट से जमानत पर छूटा था। जमानत पर छूटने के बाद इसने फिर एक बच्चे को अपनी हवस का शिकार बना डाला। बच्चे की पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित बच्चे को मेडिकल के लिए भेजा है।
पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
पीडब्लूडी कॉलोनी के रहने वाले पवन मौर्या को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पवन पर आरोप है कि उसने बारादरी इलाके के एक चाय वाले के 10 साल के बच्चे के साथ कुकर्म किया। बच्चे के पिता ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने पवन के खिलाफ कुकर्म और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया।
पिछले साल गया था जेल
पुलिस की गिरफ्त में आया पवन पिछले साल अगस्त में बारादरी के एक किशोर के साथ कुकर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था। पुलिस की सूझबूझ से असली आरोपी गिरफ्तार हुआ था क्योंकि मृतक बच्चे के परिजन ने अपने एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मकड़ी के जाले ने खोला था राज
बारादरी इलाके में हुई किशोर की हत्या के आरोप में पुलिस ने पवन को गिरफ्तार किया था। पवन ने ही पुलिस को किशोर की लावारिस लाश मिलने की सूचना दी थी। कुछ समय बाद डेयरी के गोबर से किशोर का शव भी बरामद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को किशोर की चप्पल बरामद हुई। चप्पल पर मकड़ी का जाला लगा हुआ था। यहीं से पुलिस को लीड मिली और पुलिस ने आस पास के घरों को चेक किया तो पवन की डेयरी के रोशनदान में पुलिस को जाला लगा मिला। इससे पुलिस को पता चल गया कि चप्पल अंदर से ही फेंकी गई है जिसके बाद पुलिस ने पवन को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।
Published on:
16 Oct 2017 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
