
murder
बरेली। शहर के बारादरी इलाके में सोमवार को 11 साल के छात्र का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र रविवार से गायब था। सोमवार सुबह को 10 लाख की फिरौती का पत्र छात्र के घर के दरवाजे पर पड़ा मिला था। घर वाले रकम का इंतजाम कर रहे थे। इसी बीच छात्र की लाश बरामद हो गई।
फिरौती में मांगे थे 10 लाख
बारादरी इलाके के मोहन तालाब के रहने वाले रईस मियां का 11 साल का बेटा अयान रविवार दोपहर को अचानक लापता हो गया था। अयान इलाके के ही निषाद पब्लिक स्कूल में पांचवी का छात्र था। अयान के गायब होने की सूचना परिवार ने बारादरी थाने में दी थी। जिसके बाद पुलिस उसे खोजने में लग गई थी। सोमवार को अयान के चाचा अनवर के नाम से 10 लाख की फिरौती का पत्र अयान के दरवाजे पर ही पड़ा मिला। पत्र में लिखा था कि अगर सौदा मंजूर हो तो दरवाजे पर दुप्पट्टा बांध देना।
गला घोंटकर की गई हत्या
पत्र मिलने के बाद पुलिस और परिजन दुपट्टा बांध कर अपहरण करने वाले को पकड़ना चाहते थे। इसी बीच दोहरा मोड़ पर बच्चे का शव बरामद होने की सूचना मिली। जिसके बाद जब पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो शव अयान का निकला। अयान की हत्या गला घोट कर की गई थी और उसका शव फेंक दिया गया था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में एसपी सिटी रोहित सिंह साजवान का कहना है कि बच्चे की लाश मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। किसी परिचित पर ही हत्या करने का शक है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Published on:
18 Dec 2017 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
