7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सपा जिला उपाध्यक्ष के घर 7.6 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, जिले भर में 97 एफआईआर, 219 कनेक्शन काटे गए, 6.89 लाख की वसूली

बरेली जिले में सोमवार को विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बिजली चोरी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लिटिल खान के फरीदपुर स्थित आवास पर 7.626 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई, जो कि एक ही दिन में सामने आई सबसे बड़ी चोरी मानी गई।

2 min read
Google source verification

बरेली। बरेली जिले में सोमवार को विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बिजली चोरी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लिटिल खान के फरीदपुर स्थित आवास पर 7.626 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई, जो कि एक ही दिन में सामने आई सबसे बड़ी चोरी मानी गई।

घर से दुकान तक खींची जा रही थी बिजली, AC के लिए कटिया डालकर चोरी

बिजली विभाग की टीम को जांच के दौरान पता चला कि लिटिल खान और उनके भाई सबीउद्दीन ने घर के कनेक्शन से पास की दुकानों और घर में चल रहे एयर कंडीशनर को अवैध रूप से बिजली आपूर्ति दी थी। जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो सबीउद्दीन ने विरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और विभाग को पुलिस बुलानी पड़ी।

बिजली चोरी के खिलाफ चला जिला स्तरीय महाअभियान

विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता हरीश कुमार की निगरानी में जिले भर में 697 कनेक्शन की जांच की गई। इसमें:

97 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज
219 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए
6.89 लाख रुपये की बकाया वसूली हुई
34 उपभोक्ताओं का बिजली लोड बढ़ाया गया

ऊंचा गांव में अन्य नाम भी सामने आए

इसी गांव में जुबैर के यहां 5.44 किलोवॉट और मुशीर अहमद के यहां 3.563 किलोवॉट बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आंवला में भी बड़ी छापेमारी, 150 कनेक्शन काटे

आंवला के अंसारी चौक, जाटवपुरा, गौसिया चौक, महाराजपुरम, भुर्जीटोला और अन्य इलाकों में 200 से अधिक दुकानों और घरों की जांच की गई। करीब 150 कनेक्शन बिल बकाया होने के कारण काटे गए। 10 उपभोक्ताओं पर धारा 126 के तहत कार्रवाई, तीन मीटर बदले गए और पांच के मीटर बाहर लगाए गए।

बिजली विभाग की चेतावनी: चोरी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

जेई मनोज कुमार ने बताया कि बिजली चोरी और बिल बकाया के मामलों पर सख्ती के साथ कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में कामेश कुमार, रमेश कुमार, साजन कुमार, रजत, किशनपाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।



बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग