
बरेली। बरेली जिले में सोमवार को विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बिजली चोरी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लिटिल खान के फरीदपुर स्थित आवास पर 7.626 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई, जो कि एक ही दिन में सामने आई सबसे बड़ी चोरी मानी गई।
बिजली विभाग की टीम को जांच के दौरान पता चला कि लिटिल खान और उनके भाई सबीउद्दीन ने घर के कनेक्शन से पास की दुकानों और घर में चल रहे एयर कंडीशनर को अवैध रूप से बिजली आपूर्ति दी थी। जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो सबीउद्दीन ने विरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और विभाग को पुलिस बुलानी पड़ी।
विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता हरीश कुमार की निगरानी में जिले भर में 697 कनेक्शन की जांच की गई। इसमें:
97 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज
219 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए
6.89 लाख रुपये की बकाया वसूली हुई
34 उपभोक्ताओं का बिजली लोड बढ़ाया गया
इसी गांव में जुबैर के यहां 5.44 किलोवॉट और मुशीर अहमद के यहां 3.563 किलोवॉट बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आंवला के अंसारी चौक, जाटवपुरा, गौसिया चौक, महाराजपुरम, भुर्जीटोला और अन्य इलाकों में 200 से अधिक दुकानों और घरों की जांच की गई। करीब 150 कनेक्शन बिल बकाया होने के कारण काटे गए। 10 उपभोक्ताओं पर धारा 126 के तहत कार्रवाई, तीन मीटर बदले गए और पांच के मीटर बाहर लगाए गए।
जेई मनोज कुमार ने बताया कि बिजली चोरी और बिल बकाया के मामलों पर सख्ती के साथ कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में कामेश कुमार, रमेश कुमार, साजन कुमार, रजत, किशनपाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित विषय:
Published on:
13 May 2025 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
