
खिलाड़ियों से परिचय करते डीआईजी अजय कुमार साहनी व साथ में एसएसपी अनुराग आर्य (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। बरेली के रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को 73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का जोरदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले की शुरुआत कराई। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनाएं दीं और मैदान पर जोश भर दिया।
प्रतियोगिता 21 जुलाई से शुरू होकर 25 जुलाई तक चलेगी। इस बार प्रदेशभर से आईं कुल 18 टीमें मैदान में उतर रही हैं, जिनमें 11 पुरुष और 7 महिला टीमें शामिल हैं। पुरुष वर्ग में आगरा, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली जोन के साथ-साथ पीएसी के तीन जोन- मध्य, पूर्वी और पश्चिमी टीमें खेल रही हैं। वहीं महिला वर्ग में आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और बरेली की टीमें शामिल हैं।
प्रतियोगिता का पहला मैच गोरखपुर जोन और पीएसी मध्य जोन के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मुकाबला कानपुर जोन और लखनऊ जोन के बीच खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ टीम 2-0 से बढ़त बनाए हुए है।
उद्घाटन समारोह में एसपी सिटी मानुष, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी क्राइम मनीष सोनकर, सीओ लाइन बरेली, प्रतिसार निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस अफसर, जवान और खेल प्रेमी मौजूद रहे। स्टेडियम का माहौल खेल के जुनून और उत्साह से सराबोर नजर आया।
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ प्रतिभाओं को उभारते हैं, बल्कि पुलिस को जनता से जोड़ने का भी काम करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा इस प्रतियोगिता से पुलिस कर्मियों के बीच अनुशासन, फिजिकल फिटनेस और टीम भावना को बढ़ावा मिलता है। खिलाड़ी मैदान पर भी दम दिखाएं और पुलिस की अच्छी छवि भी पेश करें।
संबंधित विषय:
Published on:
21 Jul 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
