
बरेली। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर एक युवक से साढ़े 81 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब वीजा नहीं मिला और रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
रामपुर के मोहल्ला उमर फारूक मस्जिद बरेली गेट निवासी मोहसिन ने बताया कि उसके जानने वाले कैंट के कैसर अली ने भरोसा दिलाया था कि उसका सऊदी अरब के वीजा कम्पनी में अच्छे अधिकारियों से संपर्क है। वहां 50 हजार रुपये महीना की नौकरी दिलाने का वादा किया। खर्चा बताया गया कुल 1.40 लाख रुपये। भरोसा कर पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों में कैसर को साढ़े 81 हजार रुपये दे दिए। जिसके बाद उसे वीजा के नाम पर एक फर्जी पत्र भी थमा दिया गया।
वीजा न आने पर जब मोहसिन ने रुपए वापस मांगे तो पहले टालमटोल की गई और अब धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
27 Apr 2025 02:58 pm
Published on:
27 Apr 2025 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
