29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली से कृष्ण जन्मभूमि का दर्शन करायेगी स्पेशल ट्रेन, रात को वापस भी आ जाएगी

टनकपुर मथुरा स्पेशल ट्रेन से अब कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन काफी आसान होंगे। सुबह बरेली से मथुरा जाकर रात को वापस आ सकते हैं। ट्रेन का शेडयूल इसे ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। टनकपुर मथुरा स्पेशल ट्रेन से अब कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन काफी आसान होंगे। सुबह बरेली से मथुरा जाकर रात को वापस आ सकते हैं। ट्रेन का शेडयूल इसे ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अब जनता की सुविधा के लिए 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 31 दिसम्बर, 2024 तक किया गया था।

विस्तारित अवधि में ये रहेगा शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

  • 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक मथुरा कैंट स्टेशन पर यात्रासमाप्त करेगी।
  • 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक मथुरा कैंट स्टेशन से चलाईजायेगी। सुबह 6.52 बजे बरेली पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन टनकपुर से सुबह 04:45 बजे मथुरा के लिए संचालन जारी रहेगा। यह ट्रेन सुबह 05:10 बजे खटीमा, सुबह 06: 32 बजे इज्जतनगर, सुबह 06:52 बजे बरेली सिटी, सुबह 07:02 बजे बरेली जंक्शन, सुबह 10:15 बजे हाथरस सिटी और सुबह 11:08 बजे मथुरा कैंट से होते हुए सुबह 11:30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी।

मथुरा से शाम को 4.55 पर चलकर आठ बजे पहुंचेगी बरेली

05061 मथुरा टनकपुर स्पेशल ट्रेन का रूट चार्ट में ट्रेन मथुरा कैन्ट से चलेगी। शाम को 16.55 पर मथुरा कैंट, हाथरस सिटी 17.26, सिकंदर राव 18.03, कासगंज जंक्शन 18.20, सोरों शुकर क्षेत्र 18.53, उझानी 19.20, बदायूं 19.33, बरेली जंक्शन 20.09. और बरेली सिटी रात को 8.12 पर पहुंचेंगी।