
बरेली। नागालैंड से हेरोइन की तस्करी कर बरेली लाई जा रही खेप के साथ असम की रहने वाली महिला को पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। महिला के पास से 211 ग्राम हेरोइन और 71,120 नकद बरामद हुए हैं।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के अनुसार गिरफ्तार महिला की पहचान प्रियंका दास पत्नी विमोल करमाकर के रूप में हुई है, जो असम के बेलकला, बोकाजन क्षेत्र की निवासी है। उसे बरेली के विश्वविद्यालय रोड स्थित 99 बीघा ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि प्रियंका बरेली के संजय नगर में रहने वाले जगजीत सिंह, उसके भाई गुरुप्रीत और बहन सिमरन कौर के संपर्क में थी। पुलिस जब इन तीनों के घर पर छापा मारने पहुंची, तभी प्रियंका दास की संलिप्तता उजागर हुई। हालांकि, आरोपी जगजीत, गुरुप्रीत और सिमरन पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं।
एएनटीएफ प्रभारी विकास यादव की ओर से प्रियंका समेत सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश के साथ ही नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से पूर्वोत्तर राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी कर बरेली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में सप्लाई कर रहा है।
संबंधित विषय:
Published on:
07 Jul 2025 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
