28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में नौकरी करता था सुभाषनगर का युवक, लहूलुहान मिला शव, मां ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

सुभाषनगर में बीडीए कॉलोनी निवासी लकी मखानी (25 ) की दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह आठ दिन से लापता था। सोमवार रात उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ तो परिवार में कोहराम मच गया।

2 min read
Google source verification

बरेली। सुभाषनगर में बीडीए कॉलोनी निवासी लकी मखानी (25 ) की दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह आठ दिन से लापता था। सोमवार रात उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ तो परिवार में कोहराम मच गया। मां और दादी ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि दिल्ली पुलिस इसे दुर्घटना की आशंका बता रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार को ऑफिस से छुट्टी लेकर निकला था, फिर नहीं लौटा

लकी मखानी छह साल से नोएडा और दिल्ली में नौकरी कर रहा था। हाल ही में उसने नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक निजी कंपनी में काम शुरू किया था। परिजनों के अनुसार, सोमवार को वह ऑफिस से छुट्टी लेकर बाहर गया था, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। उसकी मां ज्योति देवी ने बताया कि उन्होंने बेटे से आखिरी बार मंगलवार सुबह 11:35 बजे फोन पर बात की थी, उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।

दोस्त के साथ पार्टी, फिर लापता

ज्योति देवी ने बताया कि लकी सोमवार रात अपने दोस्त के साथ पार्टी करने गया था। दोस्त ने परिवार को बताया कि उसने लकी को हाईवे पर छोड़ दिया था, लेकिन उसके बाद वह कहां गया, किसी को नहीं पता। अनहोनी की आशंका में परिजनों ने सात नवंबर को नोएडा सेक्टर-58 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

यह हादसा नहीं, साजिश है

लकी की मां ने कहा कि मेरे बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी, फिर भी वह इस हालत में मिला है। यह कोई दुर्घटना नहीं, रंजिशन हत्या है। परिवार का कहना है कि लकी की गर्दन और सिर पर गहरी चोटें थीं और शरीर पर घाव के कई निशान थे। परिजनों ने दिल्ली पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

लकी ही था मां और दादी का सहारा

लकी के पिता निहाल चंट की चार साल पहले मौत हो चुकी है। घर में अब 90 वर्षीय दादी और मां ज्योति देवी ही हैं।
दोनों का कहना है कि लकी ही घर का एकमात्र सहारा था, जिसने पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रखी थी।
अब उसकी मौत ने दोनों को पूरी तरह तोड़ दिया है।

बरेली में होगा अंतिम संस्कार

लकी के शव को दिल्ली से बरेली लाया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुभाषनगर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।