
बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में समुदाय विशेष की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने गांव के ही युवक पर बेटी को बहकाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस की टीमें आरोपी और किशोरी की तलाश में जुटी हैं।
किशोरी के पिता के अनुसार, उनकी 16 वर्षीय बेटी 11 जुलाई को अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने पहले खुद स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन जब जानकारी मिली कि गांव का ही युवक आज़ाद उसे बहला-फुसलाकर ले गया है, तो उन्होंने युवक के परिजनों से संपर्क किया। शुरुआत में लड़की को वापस लाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन बाद में आज़ाद और उसके कुछ साथियों ने लड़की के परिजनों से बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर सीबीगंज थाने में आरोपी आज़ाद समेत अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस की एक टीम दोनों की लोकेशन ट्रेस कर रही है।
सावन माह के चलते पुलिस पहले से ही कांवड़ यात्रा और धार्मिक आयोजनों में व्यस्त है, ऐसे में इस घटना ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
संबंधित विषय:
Updated on:
15 Jul 2025 02:28 pm
Published on:
15 Jul 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
