
Alka Lamba Road Show
बरेली। अंतिम चरण में 29 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। आम आदमी पार्टी के मेयर प्रत्याशी नवनीत अग्रवाल के समर्थन में दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा और महरौली के विधायक नरेश यादव ने रोड शो कर वोट मांगे। आम आदमी पार्टी का रोड शो सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से शुरु हुआ शहर के विभिन्न इलाकों से होता हुआ दामोदर स्वरूप पार्क पर ही समाप्त हुआ।
मोहल्ला क्लिनिक करेंगे शुरुआत
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने अपनी तरह ही आईआईटी से इंजीनियरिंग किए हुए नवनीत अग्रवाल को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। हमारा लक्ष्य है नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है। मोहल्ला कमेटी बनाकर भ्रष्टाचार को दूर किया जाएगा। साथ ही बरेली में दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत होगी।
यहां से गुजरा रोड शो
आम आदमी पार्टी के मेयर प्रत्याशी इंजीनियर नवनीत अग्रवाल के समर्थन में रोड शो सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से प्रारम्भ होकर पटेल चौक, बरेली कॉलेज, श्यामगंज, सैलानी रोड, मीरा की पैठ, जगतपुर रोड, बीसलपुर रोड, रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी, सुरेश शर्मा नगर, बजरंग ढाबा, संजय नगर, शाहदाना रोड, ईंट पजाय चौराहा, त्रिमूर्ति नर्सिंग होम, धर्म कांटा चौराहा, कोहाड़ापीर, चौधरी तालाब, किला, सिटी सब्जी मंडी होते हुए सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर समाप्त हुआ।
ई रिक्शा हुए शामिल
आम आदमी पार्टी के रोड शो में बड़ी तादाद में ई रिक्शा वाले भी शामिल हुए। इसके साथ ही कई बाइक सवार भी रोड शो में शामिल हुए।
ये नेता हुए शामिल
आम आदमी पार्टी के रोड शो में अरविन्द अग्रवाल, जमालुद्दीन, अभय गंगवार, मोहम्मद रज़ा, हरीश, आशीष अरोरा, योगेश वर्मा, मक़सूद हुसैन, राजेश कुमार, जाकिर सैफ़ी, बाबू राम वर्मा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
27 Nov 2017 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
