
बरेली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार को सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। होली से पहले आए इस रिजल्ट ने सफल अभ्यर्थियों की खुशी दोगुनी कर दी। इस बार बरेली से 65 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। आरुषि गोयल ने 600 में से 477 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान और अखिल भारतीय स्तर पर 22वां रैंक हासिल किया।
सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा के दोनों ग्रुप्स में निम्न विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की:
अंश अग्रवाल, आयुष सक्सेना, शीतल अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, आरुषि गोयल, वंशिका, सृष्टि अग्रवाल, करण वीर सिंह।
अलंकृता कृष्ण, राघव अग्रवाल, देवांशी भंसाली, विशेष अग्रवाल, राज पाठक, माही अग्रवाल, अभय वाष्र्णेय, संस्कार रस्तोगी, पारस अरोरा, माधव सिंघल, शरद चांडक, शिव कोहली, मोहम्मद आरिश, परी अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अंकित भट्ट, प्रांजल शर्मा, प्रखर गोयल, देवांश अग्रवाल।
फाउंडेशन परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में ध्रुव खंडेलवाल, तनिश अग्रवाल, माहिरा खान, शुभ गुप्ता, अमन वर्मा, मिष्ठी चुघ, अंश शर्मा सहित कई नाम शामिल हैं।ICAI बरेली ब्रांच के अध्यक्ष अमित टंडन और सेक्रेटरी विनीश अरोड़ा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। अमित टंडन ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी दो साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद फाइनल परीक्षा देंगे।
नरकुलागंज की रहने वाली आरुषि गोयल ने पहले ही प्रयास में जिले में टॉप किया। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का राज कोचिंग और सेल्फ-स्टडी का संतुलन है। सीए अतुल अग्रवाल के मार्गदर्शन में उन्होंने पढ़ाई की। उनका कहना है कि उन्होंने कभी समय सीमा तय करके पढ़ाई नहीं की, बल्कि रोज़ का लक्ष्य तय किया और उसे पूरा करने तक पढ़ाई जारी रखी। आरुषि ने 2023 में जीआरएम स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी और अपनी सफलता का श्रेय पिता विजय गोयल और पूरे परिवार को दिया।
संबंधित विषय:
Published on:
05 Mar 2025 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
