25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिलाध्यक्ष पर गाज गिराने के बाद अखिलेश ने दी बड़ी जिम्मेदारी

अखिलेश यादव ने शुभलेश यादव को उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनव के लिए नैनीताल और अल्मोड़ा का प्रभारी बनाया है।

2 min read
Google source verification
shubhlesh yadav

जिलाध्यक्ष पर गाज गिराने के बाद अखिलेश ने दी बड़ी जिम्मेदारी

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बरेली की समाजवादी पार्टी की जिला और महानगर कार्यकारिणी को भंग कर दोनों ही कमेटियों के जिलाध्यक्ष को हटा दिया था। जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव पर गाज गिराने के बाद अखिलेश यादव ने एक बार फिर शुभलेश यादव पर भरोसा जताते हुये उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। अखिलेश यादव ने शुभलेश यादव को उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनव के लिए नैनीताल और अल्मोड़ा का प्रभारी बनाया है। अखिलेश यादव ने पत्र भेज कर शुभलेश यादव को निर्देश दिया है कि वो तत्काल उत्तराखंड जा कर चुनाव की बागडोर संभाले।


ये भी पढ़ें

समाजवादी पार्टी के नेताओं के लिए मंगल के दिन "अमंगल", अखिलेश ने जिला के बाद महानगर कार्यकारिणी भी भंग की

मंगलवार को भंग की थी कार्यकारिणी

जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाजी और बयानबाजी की वजह से अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने समाजवादी पार्टी की जिला और महानगर कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव और महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद को उनकी टीम के साथ हटा दिया गया था। अखिलेश यादव की इस कार्रवाई के बाद नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें

उर्स ए रज़वी में नहीं होगी जायरीनों को परेशानी, योगी सरकार करेगी बड़ा काम

फिर जताया शुभलेश पर भरोसा

शुभलेश यादव से जिलाध्यक्ष की कुर्सी छीनने के बाद लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें उत्तराखंड चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। वही शुभलेश यादव का कहना है कि वो अखिलेश यादव के सच्चे सिपाही है और हमारे नेता ने जो भरोसा जताया है उसका में आभारी हूँ। गुरूवार को वो अपनी टीम के साथ उत्तराखंड जाकर चुनाव की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

ये भी पढ़ें

BIG NEWS: अनुशासनहीनता से अखिलेश खफा, जिला कार्यकारिणी को किया भंग, नेताओं में मचा हड़कंप