20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्स ए रज़वी में नहीं होगी जायरीनों को परेशानी, योगी सरकार करेगी बड़ा काम

दरगाह का एक प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को रोडवेज के आरएम से मिला और उर्स में जायरीनों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलवाने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
urs e razavi

उर्स ए रज़वी में नहीं होगी जायरीनों को परेशानी, योगी सरकार करेगी बड़ा काम

बरेली। आला हजरत का 100वां उर्स ए रज़वी तीन से पांच नवंबर तक बरेली में मनाया जाएगा। उर्स में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों की तादात में जायरीन बरेली आएँगे। जायरीनों को आने जाने में कोई दिक्क्त न हो इसके लिए परिवहन विभाग उर्स में अतिरिक्त बसें चलवाएगा। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) के निर्देश पर दरगाह का एक प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को रोडवेज के आरएम से मिला और उर्स में जायरीनों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलवाने की मांग की।

कुल वाले दिन बंद रहेगा पुराना रोडवेज

दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह से एक प्रतिनिधि मण्डल हाजी जावेद खान व परवेज़ खान नूरी के नेतृत्व में रोडवेज के आरएम राजीव चौहान से मिला। उर्स में आने वाले जायरीन की भीड़ को देखते हुए बरेली से सभी दिशाओं की ओर आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त बसें चलाने की मांग करते हुए सुब्हानी मियां की ओर से एक पत्र आरएम को दिया। आरएम ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि रोडवेज गत वर्षों से बेहतर इस साल जायरीन को सहूलियत मुहैय्या कराएगा। अतिरिक्त बसों के अलावा कुल शरीफ के दिन पुराना रोडवेज बस स्टैंड को भीड़ के मद्देनजर बन्द कर दिया जाएगा। आगरा और मथुरा की ओर जाने वाली बसों की व्यवस्था चौकी चौराहा पर और दिल्ली- मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसों की व्यवस्था सिटी स्टेशन के पास की जाएगी।

दमकल विभाग भी रहेगा मुस्तैद

दरगाह का प्रतिनिधिमंडल दमकल विभाग के अफसरों से भी मिला। दमकल विभाग के अफसरों ने बताया कि इस बार आग बुझाने के संयत्र की व्यवस्था उर्स पंडाल में की जायेगी। इसके अलावा दो गाड़ियां इस्लामिया मैदान में लगाई जाएंगी इसके अलावा एक -एक गाड़ी जिला परिषद व राजकीय इंटर कॉलेज में रहगे। मलूकपुर चौकी के पास दो छोटी गाड़ियां 24 घण्टे मौजूद रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग