24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने पुलिस इंस्पेक्टर को हड़काया, जेल भेजवाने की दी धमकी

नेता की आडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
vhp

विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने पुलिस इंस्पेक्टर को हड़काया, जेल भेजवाने की दी धमकी

बरेली। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनने के बाद हिंदूवादी संगठन के नेताओं और पुलिस के बीच टकराव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बरेली में विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता का एक आडियो वायरल हुआ है जिसमे वो शीशगढ़ थाने के इंचार्ज को खूब जमकर धमका रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने पुलिस इंस्पेक्टर को थाना घिरवाने की धमकी के साथ ही उसे जेल भेजवाने की भी धमकी दी। नेता की आडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

दंगल बंद कराने पर इंस्पेक्टर को हड़काया

शीशगढ़ में रामलीला में होने वाले दंगल को इंस्पेक्टर रकम सिंह ने बंद करवा दिया था। दंगल बंद होने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की और इसकी शिकायत विश्व हिन्दू परिषद के नेता राहुल गुप्ता से की जिस पर राहुल गुप्ता ने इंस्पेक्टर को फोन पर जमकर धमकाया। राहुल गुप्ता ने इंस्पेक्टर से कहा कि मेले में दंगल बंद कराते हो और नबाबगंज में लड़कियां नचाते हो। थाने में बैठ कर गुंडई मत करो वर्ना मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगा। भाजपा की सरकार है दो मिनट में थाना घिरवा दूंगा। मेरे बारे में पूछ लेना किसी भी अफसर से।

जांच हुई शुरू

नेता का आडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लेकिन इंस्पेक्टर ने ये बात अफसरों को भी नहीं बताई। जब इसकी जानकारी अफसरों को हुई तो हड़कंप मच गया। एसएसपी मुनिराज ने इस पूरे मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि शीशगढ़ में मेला कमेटी का विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि आडियो वायरल होने की जांच की जा रही है और थानाध्यक्ष की कार्यशैली की भी जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग