
कार्रवाई का खौफ दिखाया, मांगी रिश्वत
एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबपुरा के रहने वाले मोहम्मद याकूब खान पुत्र मोहम्मद मियां के खिलाफ तहसील से बिजली की आरसी जारी हुई थी। आरसी तहसील में तैनात अमीन रामजी शरण को मिली थी। आरोप है कि इसके बाद से ही अमीन कार्रवाई का खौफ दिखाकर याकूब से रिश्वत की मांग कर रहे थे। अमीन ने आरसी की तारीख बढ़ाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। इस मामले में मोहम्मद याकूब ने एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल से शिकायत की थी।
आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले किया
एंटी करप्शन टीम की बुधवार को टीम गठित हुई थी। इसके बाद मोहम्मद याकूब खान सुबह आमीन रामजी शरण को रिश्वत देने पहुंचे थे। मोहम्मद याकूब खान ने जैसे ही अमीन को पांच हजार की रिश्वत दी उसे रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। टीम ने रुपये पहले से ही मार्क कर रखे थे। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे लेकर कोतवाली पहुंची। यहां पुलिस के हवाले कर एफआईआर दर्ज कराई गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, आनंद वर्मा, सिपाही प्रमोद कुमार वर्मा, मो इमरान, अवनीत कुमार, अनुराग मिश्र, अनिल कुमार तिवारी मौजूद रहे।
Published on:
04 Oct 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
