10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नैनीताल रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, रेता-बजरी जब्त, टीम से नोंकझोंक, जुर्माना भी वसूला

नगर निगम ने शुक्रवार को नैनीताल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। सड़कों और फुटपाथों पर रेत, बजरी व ईंटें डालकर कब्जा करने वालों के खिलाफ निगम की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की। अभियान के दौरान दो ट्रॉली रेत-बजरी जब्त की गई और 22 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। नगर निगम ने शुक्रवार को नैनीताल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। सड़कों और फुटपाथों पर रेत, बजरी व ईंटें डालकर कब्जा करने वालों के खिलाफ निगम की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की। अभियान के दौरान दो ट्रॉली रेत-बजरी जब्त की गई और 22 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

नगर निगम की टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो कब्जेदारों ने विरोध शुरू कर दिया। जेसीबी को रोकने की कोशिश की गई और टीम से तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बावजूद नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने अवैध सामान जब्त कर स्टोर में भिजवा दिया और चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो और अधिक जुर्माना लगाया जाएगा।

नगर निगम के राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि नैनीताल रोड पर दोपहर को रेत, बजरी और ईंटें बेचने वालों ने सड़क किनारे कब्जा कर रखा था। फुटपाथ पर अतिक्रमण कर निर्माण सामग्री का भंडारण किया जा रहा था, जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही थी, बल्कि वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा था।

उन्होंने बताया कि यह अभियान नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया है और पूरे शहर में ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सार्वजनिक स्थानों पर निर्माण सामग्री न रखें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।