12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फौजी की हत्या के मामले में सेना सख्त, गवाही देने को तैयार हुए व्यापारी

जाट रेजिमेंट में तैनात लांस नायक अनिल कुमार की सदर बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Mukesh Kumar

Mar 26, 2018

फौजी मर्डर केस

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में दिनदहाड़े हुई लांस नायक अनिल कुमार की हत्या के बाद कैंट के सिविल एरिया में रहने वाले फौजियों की सुरक्षा को लेकर सेना गंभीर हो गई है। सेना की कोशिश है कि सिविल एरिया में रहने वाले फौजी वापस सैन्य क्षेत्र में लौट आए। इसके साथ ही सभी फौजियों पर सिविल एरिया की दुकानों से सामान खरीदने पर रोक लगा दी है। इसे सेना की भाषा में आउट ऑफ बाउन्ड्स कहते हैं।


व्यापारी गवाही देने को तैयार
सेना ने हालांकि इसका मौखिक आदेश ही जारी किया है और बीआई बाजार को इससे दूर रखा गया है। सेना की इस कार्रवाई के बाद सदर बाजार के व्यापारी जिन्होंने इस हत्याकांड को लेकर चुप्पी साध रखी थी। उन्होंने व्यापार में नुकसान होता देख गवाही देने को तैयार हो गए हैं। सदर बाजार के 20 व्यापारियों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं।


हत्या के बाद सबने साध ली थी चुप्पी
बीते बुधवार को जाट रेजिमेंट में तैनात लांस नायक अनिल कुमार की सदर बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाले ध्रुव ने सैनिक को गोली मारने के बाद तमंचा लहराते हुए बाजार में धमकी दी थी कि किसी ने भी अगर गवाही दी तो उसका भी यही हाल होगा। आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। हत्याकांड के बाजार बंद हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने गवाही के लिए लोगों से पूछताछ की, लेकिन आरोपी ध्रुव के डर से कोई गवाही देने को राजी नहीं हुआ था। वहीं घटना के बाद सैनिकों की सुरक्षा को लेकर सेना सख्त हो गई है। सिविल एरिया में रहने वाले सैनिकों पर दुकानों से सामान लेने की रोक लगा दी थी। जिसके बाद अब सदर बाजार के व्यापारी हत्या के मामले में गवाही देने को राजी हुए हैं।


पड़ोसियों की भी होगी निगरानी
सदर बाजार में हुई सैनिक की हत्या के बाद अब सेना भी अपने सैनिकों को लेकर गंभीर हो गई है। अब कैंट के सिविल एरिया में रहने वाले फौजियों को लेकर सेना सतर्क हो गई है। ये सैनिक जहां पर रहते हैं, उनके पड़ोसियों का भी पूरा ब्यौरा जुटाया जा रहा है। कैंट के सदर बाजार, लाल फाटक, नकटिया में बड़ी तादात में सैनिकों के परिवार रहते हैं।