13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्ट ऑफ लिविंग देगा युवाओं को नई दिशा

युवाओं को जागरूक करने लिए आर्ट ऑफ लिविंग वाईएलटीपी (यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम) का आयोजन करने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Mukesh Kumar

Apr 15, 2018

आर्ट ऑफ लिविंग

बरेली। किसी भी देश की दिशा व दशा उसके युवाओं पर ही निर्भर करती है, लेकिन तमाम युवा सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाने पर कब भटकाव की स्थिति में आकर पथ भ्रमित हो जाता है। जिसका समय रहते अनुमान भी नहीं लग पाता। ऐसे में आर्ट ऑफ लिविंग देशभर में युवाओं को अभिप्रेरित करने व उनमें नया ज्ञान, नई ऊर्जा भरने का बेहतरीन कार्य करने जा रहा है।


बरेली में यहां होगा कार्यक्रम
युवाओं को जागरूक करने लिए आर्ट ऑफ लिविंग वाईएलटीपी (यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम) का आयोजन करने जा रहा है। ये कार्यक्रम एक साथ पूरे देश मे आयोजित किया जाएगा। बरेली में इस कार्यक्रम का शुभारंभ 15 अप्रैल को रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के हॉल में होगा। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर बेब कास्टिंग के जरिए कोर्स करने वाले युवाओं को सम्बोधित भी करेंगे।


युवाओं को करेंगे जागरूक
आर्ट ऑफ लिविंग के एबीसी मेंबर विशेष कुमार ने बताया युवाओं को वाईएलटीपी के माध्यम से सर्टिफाइड युवाचार्य तो बनाया ही जाएगा। साथ ही साथ हम लोग उनमे नशामुक्ति रोकने, नेतृत्व क्षमता, व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल के गुणों को भी विकसित करेंगे। आज का युवा तनाव के चलते नशे के गर्त में गिरता जा रहा है। कम उम्र में ही युवा बड़े बड़े अपराध करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, जिसका मूल कारण है तनाव, गुस्सा जो उन पर हावी है और ये सब युवाओं को आज भीतरी रूप से कमजोर बना रहा है। इस पर सभी को एक जुट होने की आज अवश्यकता है।


आठ दिन तक चलेगा कोर्स
वाईएलटीपी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस आठ दिवसीय कोर्स में पूरे भारत मे कोर्स करने वाले युवाओं को प्राकृतिक कृषि, आयुर्वेद एवम औषधियों का प्रारंभिक ज्ञान, उद्योग एवं रोजगार के अवसर, समय प्रबंधन, सामाजिक उत्तरदायित्व, तनाव मुक्त जीवन, संचार कौशल, विश्वास बहाली, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जैसी तमाम चीजें युवाओं को सीखने को मिलेंगी।


युवा होंगे सशक्त
कोऑर्डिनेटर व सीनियर टीचर नीता मूना ने बताया कि वाईएलटीपी के माध्यम से युवाओं को सशक्त किया जाएगा जिससे आज के युवा भटकाव में ना आए युवाओं को योग ? प्राणायाम ध्यान के साथ साथ बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। 18 से 35 वर्ष के युवा वाईएलटीपी में हिस्सा लेने जा रहे हैं। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं अलग-अलग टीमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगी हुई हैं युवाओं में भी वाई एलटीपी को लेकर खासा उत्साह है। 22 अप्रैल को इसका समापन किया जाएगा।