31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

252.30 करोड़ गन्ना भुगतान में लापरवाही पर केसर और ओसवाल चीनी मिलों की संपत्तियां कुर्क,

किसानों के गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को गन्ना आयुक्त के निर्देश पर बहेड़ी की केसर शुगर मिल और हाफिजगंज की ओसवाल शुगर मिल की संपत्तियों को कुर्क कर लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। किसानों के गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को गन्ना आयुक्त के निर्देश पर बहेड़ी की केसर शुगर मिल और हाफिजगंज की ओसवाल शुगर मिल की संपत्तियों को कुर्क कर लिया गया।

केसर मिल पर 182 करोड़ से अधिक बकाया, भूमि कुर्क

बहेड़ी में स्थित केसर शुगर मिल किसानों का करीब 182 करोड़ 30 लाख रुपये गन्ना भुगतान के रूप में अब तक नहीं चुका पाई है। पेराई सत्र समाप्त हुए तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक 17 नवंबर 2024 तक का ही भुगतान हुआ है।

गन्ना आयुक्त के आदेश पर उपजिलाधिकारी बहेड़ी ने मिल के मुडिया फॉर्म की 11.886 हेक्टेयर भूमि कुर्क करने का आदेश जारी किया। गुरुवार को जिला गन्ना अधिकारी, नायब तहसीलदार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना समिति सचिव की टीम मुडिया फॉर्म पहुंची और कुर्की की कार्रवाई पूरी की।

ओसवाल मिल पर 70 करोड़ बकाया, गोदाम सील

वहीं हाफिजगंज क्षेत्र की ओसवाल शुगर मिल भी किसानों का करीब 70 करोड़ रुपये बकाया नहीं चुका सकी है। बकाया राशि को लेकर गुरुवार को तहसीलदार की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने मिल के चीनी गोदाम को सील कर दिया। इसके साथ ही परिसर में लाल झंडे लगाकर संपत्ति कुर्क किए जाने की नोटिस चस्पा की गई।

किसानों को राहत की उम्मीद

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से गन्ना किसानों को राहत की उम्मीद जगी है। अधिकारियों ने बताया कि यदि भुगतान नहीं होता है, तो आगे भी इसी तरह कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी।