30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmed Murder : अशरफ की हत्या के बाद सद्दाम पर कसेगा शिकंजा, इस गुर्गे की भी खुलेगी हिस्ट्रीशीट

Atiq Ahmed Murder : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब पुलिस अशरफ के साले सद्दाम पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। सद्दाम 25 हजार का इनामी है।

2 min read
Google source verification
Atiq Ahmed Murder

Atiq Ahmed Murder : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब पुलिस अशरफ के साले सद्दाम पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। सद्दाम 25 हजार का इनामी है। इसके अलावा लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट भी खुलेगी। अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी पर बरेली जेल में अशरफ को अवैध रूप से सुविधाएं दिलाने का आरोप है।

दरअसल, बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में सात मार्च को पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें अशरफ मुख्य आरोपी था। आरोप था कि जेल के बाहर से अशरफ के साले सद्दाम और गुर्गा लल्ला गद्दी समेत कई लोग खाने-पीने के इंतजाम करते थे व अवैध मुलाकातें कराते थे। इन सभी का नाम भी केस में दर्ज हुआ था और दो जेल वार्डर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। लल्ला गद्दी बरेली जिला जेल में बंद है। जबकि सद्दाम अभी फरार है।

यह भी पढ़ें : 40 साल पहले इस घटना के बाद शुरू हुआ था अतीक का आतंक, जज तक खाते थे खौफ

अशरफ की मौत के बाद सद्दाम की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज
प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात करीब नौ बजे माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बरेली पुलिस का फोकस अशरफ के साले सद्दाम पर बढ़ गया है। हालांकि सद्दाम अभी फरार है। अब पुलिस उसपर इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

हालांकि पुलिस को यह भी आशंका है कि अशरफ की मौत के बाद सद्दाम खुद को सरेंडर कर सकता है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि जल्द ही सद्दाम पर घोषित इनाम को 25 से बढ़ाकर 50 हजार करने की तैयारी है। बिथरी में रिपोर्ट सात मार्च को दर्ज की गई थी। इससे 90 दिनों के भीतर सद्दाम नहीं मिला तो चार्जशीट पेश कर दी जाएगी। पार्ट बी में सद्दाम की तलाश व विवेचना जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : सात AK-47, 11 SLR के होते हुए पिस्टल से हो गई अतीक की हत्या, पुलिस ने क्यों नहीं किया फायर?

लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट खुलेगी
बिथरी थाने में दर्ज मुकदमे में बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद निवासी लल्ला गद्दी भी आरोपी है। इन दिनों वह जिला जेल में बंद है। मारपीट व रंगदारी के कई मामलों में उसका नाम जोड़कर पुलिस अब उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है। सीओ थ्री की संस्तुति के बाद फाइल एसएसपी के हवाले कर दी गई है। वह जल्द ही हिस्ट्रीशीट खोलने की अनुमति दे सकते हैं। बाद में गैंगस्टर के मामले में लल्ला व उसके साथियों पर रिपोर्ट लिखकर इनका गैंगचार्ट बनाने की भी तैयारी की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग