
बरेली जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ से गैर कानूनी तरीके से मुलाकात करने के मामले में अशरफ के साले सद्दाम का करीबी लल्ला गद्दी को देर रात सेटेलाइट बस अड्डे के पास से एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही दूसरे वांछित आरोपी मोहम्मद आरिफ को भी हिरासत में लिया। अब पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
बरेली की सुर्खियों में रहे मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी को देर रात एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। लल्ला गद्दी पर थाना बिथरी चैनपुर में गैर कानूनी तरीके से अशरफ से मुलाकात करने पर मुकदमा दर्ज था। कई दिनों से बरेली पुलिस को चकमा दे रहा लल्ला गद्दी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस पूछताछ के बाद उसको जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्यकांड के तार बरेली से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं, अतीक अहमद का भाई अशरफ कई सालों से बरेली जिला जेल में बंद है, जिसकी उमेश पाल हत्याकांड में भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। इसीलिए पुलिस लगातार जेल में छापेमारी कर रही है और सबूतों को इकट्ठा कर रही है।
पिछले सात महीने का पुलिस ने निकाल रिकॉर्ड
जेल के कई सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि कई ऐसे लोग है, जो पिछले 7 महीनों में अशरफ से गैर कानूनी तरीके से मिले हैं। इसी आधार पर पुलिस ने दबिश देकर कई अभियुक्तों को जेल भेजा है। अब मोहम्मद रज़ा उर्फ लल्ला गद्दी को भी जेल भेजा जा रहा है।
सरेंडर करने के लिए लगाई थी अर्जी
लल्ला गद्दी ने कुछ दिनों पहले न्यायालय में सरेंडर करने की अर्जी लगा रखी थी और पुलिस लल्ला गद्दी को कोर्ट के बाहर ही दबोचने में जुटी थी, लेकिन शातिर लल्ला गद्दी पुलिस की नजर से दूर रहा और कोर्ट में सरेंडर नहीं किया। मंगलवार देर रात पुलिस ने शातिर लल्ला गद्दी को धर दबोचा।
Published on:
22 Mar 2023 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
