Delhi NCR Earthquake: देर रात भूकंप के झटकों से कांपा दिल्ली-एनसीआर, इस्लामाबाद और काबुल
लखनऊPublished: Mar 22, 2023 06:32:05 am
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार देर रात करीब सवा दस बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में भारी दहशत फैल गई। लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर आ गए।
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान समेत करीब-करीब पूरे उत्तर भारत में मंगलवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए। इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र) के मुताबिक, अफगानिस्तान में 7 .7 वहीं दिल्ली-एनसीआर में 5.5 तीव्रता वाला भूकंप आया। इसका मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था।