बरेली

सर्राफा व्यापारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, एसटीओ महिला ने नहीं दिए गहने के रुपये, एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला

खुद को सरकारी अफसर बताने वाली एक महिला पर सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपये के जेवरात उधार लेने और रकम मांगने पर मारपीट व धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने पहले चेक देकर भरोसा दिलाया, फिर रकम देने से मुकर गई। विरोध करने पर घर बुलाकर मारपीट कराई और जान से मारने की धमकी दी।

less than 1 minute read
Jul 27, 2025

बरेली। खुद को सरकारी अफसर बताने वाली एक महिला पर सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपये के जेवरात उधार लेने और रकम मांगने पर मारपीट व धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने पहले चेक देकर भरोसा दिलाया, फिर रकम देने से मुकर गई। विरोध करने पर घर बुलाकर मारपीट कराई और जान से मारने की धमकी दी।

किला क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब निवासी लता रस्तोगी का कोहाड़ापीर फैयाज बिल्डिंग के सामने सर्राफा शोरूम है। लता के मुताबिक करीब एक साल पहले एसटीओ बताकर स्वाति चौधरी उर्फ स्वाति डागर नाम की महिला उनके संपर्क में आई। उसने अपने भाई की शादी के लिए 3.20 लाख के सोने के जेवरात उधार लिए। गारंटी के तौर पर केनरा बैंक प्रेमनगर शाखा का 2.90 लाख का चेक दिया।

ये भी पढ़ें

अतिसंवेदनशील बरेली का जोगीनवादा: कड़े पहरे में कांवड़ियों पर बरसे फूल, मुसलमानों ने किया स्वागत, लगाए भारत माता के नारे

पीड़िता लता का कहना है कि उन्होंने और उनके पति ने कई बार फोन कर जेवरात के पैसों की मांग की, लेकिन स्वाति ने बातचीत बंद कर दी। परेशान होकर शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने पति और परिचित शीतल के साथ स्वाति के घर आधारशिला कॉलोनी पहुंचीं। लता ने आरोप लगाया कि दरवाजा खटखटाने पर स्वाति ने अंदर से गंदी-गंदी गालियां दीं और कुछ ही देर में एक काली स्कॉर्पियो से तीन लोग मौके पर आ धमके। आरोपियों ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की।

आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड निकाल ली और धमकाया कि अगर दोबारा पैसा मांगने आए तो जान से हाथ धो बैठोगे। इसी बीच स्वाति भी बाहर आ गई और खुलेआम गालियां देने लगी। लता का कहना है कि स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक हाथ में तमंचा लिए था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All
हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

ठंड के वार पर मेयर का पलटवार, जब ठिठुर रही थी बरेली, तब मैदान में उतरे उमेश गौतम, हजारों गरीबों तक पहुंचे कंबल-टोपी

छावनी परिषद बरेली में फिटनेस और संगीत का उत्सव, 12 को मिनी मैराथन, 27 को सांस्कृतिक संध्या

डी-फार्मा के नाम पर छात्रों से करोड़ों का खेल, फर्जी मार्कशीट थमाकर फरार हुए कॉलेज चेयरमैन और प्रबंधक, कोर्ट के आदेश पर FIR

अगली खबर