
Ayodhya Ram Mandir Decision: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले भारी सतर्कता, ADG ने कही ये बात
बरेली। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट (SC Decision On Ayodhya Ram Mandir) के आने वाले फैसले को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। एडीजी अविनाश चंद्र ने जोन के सभी नौ जिलों के अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही एडीजी ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से लोगों से ख़ास अपील भी की है। एडीजी ने वीडियो जारी कर लोगों से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्णय को सभी लोगों को ह्रदय से स्वीकार करना चाहिए और निर्णय का पूरा सम्मान करना चाहिए। निर्णय पर कोई ऐसी टिप्पणी न करें जिससे दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।
सोशल मीडिया के मैसेज फारवर्ड न करें
एडीजी ने कहा कि ऐसे मौकों पर सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यमं से सन्देश भेजे जाते हैं अगर आपके पास कोई मैसेज आता है तो उसे आगे फारवर्ड न करें। हो सकता है इस मैसेज से कोई उत्तेजना फैले और कोई संशय की स्थिति बने। किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलाने में सहयोग न करें। अगर आपके आस पास कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में बढ़ी सतर्कता
अयोध्या फैसले (Ayodhya Ka Faisla) को देखते हुए जिले में पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जिले को तीन सेक्टर में बांटा जा रहा है। सामान्य, अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित किए जा रहे हैं। सभी सेक्टर में पुलिस के साथ ही मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
Updated on:
07 Nov 2019 01:32 pm
Published on:
07 Nov 2019 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
