24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Verdict के बाद आपसी भाईचारा देख बेचैन हुआ पाकिस्तान, फेसबुक को जरिया बनाकर युवाओं को भड़काने की कोशिश में जुटा

बरेली में ऐसे चार फेसबुक ग्रुप का पता चला है जिनमें तीन सौ से अधिक पाकिस्तानी सक्रिय हैं।

2 min read
Google source verification
383521-facebook-2.jpg

Youth's Facebook id hacked and asked for money

बरेली।Ayodhya verdict के बाद देशभर में अमन और शांति कायम रखकर भारतीय लोगों ने एकता की मिसाल पेश की है। लेकिन ये बात पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को रास नहीं आ रही है। लिहाजा देश का माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान ने फेसबुक को अपना जरिया बना लिया है और युवाओं को भड़काने की कोशिशों में लग गया है।

यह भी पढ़ें:सेना की ट्रेनिंग लेकर ट्रेन से घर लौट रहे जवान की मौत, खंभे से टकराया सिर, चलती ट्रेन से नीचे गिरा, जानिए पूरा मामला!

बता दें कि बरेली में ऐसे चार फेसबुक ग्रुप का पता चला है जिसमें करीब तीन सौ से अधिक पाकिस्तानी सक्रिय हैं। इनमें से एक फेसबुक ग्रुप को पाकिस्तान के अली शाह नाम के शख्स ने बनाया है। इस ग्रुप को विवादित ढांचा नाम दिया गया है। इस ग्रुप से बरेली के अलावा अलीगढ़, अयोध्या, हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ समेत देशभर के 1900 से ज्यादा मुस्लिम युवाओं को जोड़ा गया है और इस फैसले को लेकर विवादित पोस्ट डाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Verdict: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

इसके अलावा बरेली मुस्लिम ग्रुप में पाकिस्तान के एहतेशाम भाटी नाम के एक शख्स ने अयोध्या फैसले पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी। साथ ही विवादित ढांचे को लेकर काफी कुछ कहा। उसकी पोस्ट का जवाब देते हुए भारतीय युवा तारिक अंसारी ने कहा कि यह हमारे देश का मामला है। तुम अपने काम से काम रखो। तारिक ने लिखा कि भारतीय हिंदू-मुस्लिम भाई हैं और हमेशा रहेंगे। इसके बाद तमाम लोग तारिक के समर्थन में आ गए। फिर पाकिस्तानी यूजर ने पोस्ट डिलीट कर दिया। फेसबुक पर बनाए गए चार ग्रुप में से तीन पहले से बने हुए हैं, जिनमें कई पाकिस्तानी लोग जुड़े हैं। वहीं एक ग्रुप हाल ही एक पाकिस्तानी युवक ने बनाया है, जिसमें कई भारतीय युवाओं को जोड़ा गया है।