29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाबी पोशाक में बड़ा बाग हनुमान मंदिर में भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे बाबा

बरेली। बड़े मंगल पर बड़ा बाग स्थित बाबा का मनमोहक श्रंगार किया गया। आरती, फूल बंगला के साथ भव्य, अद्भुत, सुंदर, मनमोहक दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
hanuman_ji.jpg


बड़ा बाग में आम मनोरथ का किया गया आयोजन

बड़ा बाग स्थित हनुमान मंदिर बाबा गुलाबी पोशाक में मनोहारी छवि मंत्रमुग्ध करने वाली थी। इस अवसर पर आम मनोरथ का आयोजन किया गया। जैसे कि आम तपिश को सहकर अपने खट्टेपन को मिठास में बदल देता है। फलों का राजा बनता है। सबके मन को भाता है और प्रभु को समर्पित होता है। दिन में भव्य भंडारा और शाम को आरती में छप्पन भोग, ठंडाई का भोग लगाया गया। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।


हजारों भक्तों ने किए बाबा के दर्शन लगी रही कतारें

बड़ा बाग हनुमान मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रही। सुबह से शाम तक हजारों भक्तों ने दर्शन किया। इस अवसर पर ट्रस्टी शशांक अग्रवाल उपाध्यक्ष, सचिव सुमित अग्रवाल, मनोज पंजाबी, नारायण स्वरूप अग्रवाल, बड़ा बाग ट्रस्ट से जुड़े कई सदस्यों ने बाबा का गुणगान किया। भजन कीर्तन में भाग लिया।