
Bar Association Bareilly
बरेली। बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा। बार चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बार चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 2658 मतदाता करेंगे।
इनके बीच मुकाबला
बार एसोसिएशन बरेली के चुनाव में कुल 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए घनश्याम शर्मा को टक्कर देने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। सचिव पद के लिए बार के दिग्गज अमर भारती से मुकाबला करने के लिए वीपी ध्यानी चुनावी मैदान में हैं। योगेश गिरी और नीलकांत पाठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
प्रचार अभियान तेज
बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रचार तेज हो गया है। चुनाव में जीत के लिए सभी प्रत्याशियों ने ताक़त झोंक दी है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद के उम्मीदवार अब कचहरी में घूमकर अधिवक्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। पुराने महारथी अपने-अपने घरों पर बने ऑफिस में बैठकर रणनीति बना रहे हैं। वहीं पर अधिवक्ता भी जुट रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी प्रचार
बार चुनाव में जीत के लिए जहां प्रत्याशी कचहरी में जनसम्पर्क कर रहे हैं। वही तमाम प्रत्याशी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है और जिताने की अपील कर रहे हैं। प्रत्याशी फेसबुक और वाट्सअप के माध्यम से अपने चुनाव अभियान को धार देने में जुटे हुए हैं।
ड्रेस कोड लागू
फर्जी मतादान रोकने के लिए इस बार के चुनाव में कड़े कदम उठाए जा रहे है। मतदान करने के लिए अधिवक्ताओं को अधिवक्ता की ड्रेस में आना होगा। जो भी मतदाता ड्रेस कोड का पालन नही करेगा, उसे मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा। मतदान के लिए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का परिचय पत्र और आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
Published on:
11 Jan 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
