26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

187 साल का हो गया बरेली कॉलेज, बर्थडे पर विश्वविद्यालय बनने की बनी उम्मीद

एतिहासिक विरासत को संजोए बरेली कॉलेज आज 187 साल का हो गया है। बरेली कॉलेज ने 1837 से कई बार उतार-चढ़ाव देखे। कभी आर्थिक तंगी का सामना किया तो कभी 1857 की क्रांति से प्रभावित हुआ। 187 साल का सफर तय करने तक बरेली कॉलेज में बहुत कुछ बदलाव हुए।

2 min read
Google source verification

बरेली। एतिहासिक विरासत को संजोए बरेली कॉलेज आज 187 साल का हो गया है। बरेली कॉलेज ने 1837 से कई बार उतार-चढ़ाव देखे। कभी आर्थिक तंगी का सामना किया तो कभी 1857 की क्रांति से प्रभावित हुआ। 187 साल का सफर तय करने तक बरेली कॉलेज में बहुत कुछ बदलाव हुए। कई सालों से कर्मचारियों की मांग है कि बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए। इसके लिए प्रधाममंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसी का नतीजा है कि बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की उम्मीद जगी है। प्रधानमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय और वहां से बरेली जिला अधिकारी को कार्रवाई के आवश्यक निर्देश मिले हैं।

नेक में ए ग्रेड मिला, लेकिन मूल्यांकन नहीं कराया
बरेली कॉलेज के लिए नेक ए में ग्रेड भी मिल चुका है। कर्मचारी विश्वविद्यालय बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन कई सालों से मूल्यांकन ही नहीं हुआ। इसके लिए समिति पहले ही बन गई, लेकिन प्रगति पर खास असर नहीं पड़ा।

हर साल सात हजार से ज्यादा छात्र लेते हैं प्रवेश
बरेली कॉलेज में सात हजार से ज्यादा छात्र प्रवेश लेते हैं। स्नातक, परास्नातक हो या फिर डिप्लोमा छात्र सबसे पहले बरेली कॉलेज को ही प्राथमिकता देते हैं। बरेली के साथ साथ अन्य जिले के छात्र भी बरेली कॉलेज को प्राथमिकता देते हैं।

बरेली कॉलेज की शुरुआत
1837 में बरेली कॉलेज की स्थापना हुई थी। पहली साल सिर्फ 57 छात्रों ने ही प्रवेश लिया था। 1837 में बरेली कॉलेज की शुरुआत नौमहला मस्जिद के पास एक मोहल्ले के सरकारी स्कूल में हुई थी। 1857 में क्रांति के दौरान बरेली कॉलेज बहुत प्रभावित हुआ। उस दौरान इसके हेड मास्टर रोजर्स थे और कॉलेज बंद हो गया। 1859 में कॉलेज शुरू करने की फिर से कोशिश हुई और कॉलेज खुल भी गया, लेकिन आर्थिक तंगी आने की वजह से फिर से बंद करना पड़ता। इसके बाद एक बार फिर कोशिश की गई कॉलेज खोलने की। 1884 में कॉलेज फिर से शुरू हो गया और बरेली कॉलेज को कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्धता मिल गई, इसके बाद आगरा से। 17 जुलाई 1906 में निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया, जिसके बाद 18 जुलाई से बरेली कॉलेज शुरू हुआ।

बरेली कॉलेज कब बनेगा विश्वविद्यालय?
बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर अस्थाई कर्मचारी कई सालों से इंताजर कर रहे हैं। विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी हुए। कर्मचारी कल्याण सेवा की ओर से 25 फरवरी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देने के बाद अब उम्मीद बनी है। दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय और वहां से बरेली जिला अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश मिले हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: दरोगा के बेटे का हत्यारोपी पुलिस कस्टडी से फरार, एसओजी और किला पुलिस आमने-सामने, जानें मामला

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग