29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली: गोवंशीय पशु के बचाने में डिवाइडर से टकराई कार, डिस्ट्रीब्यूटर समेत दो की मौत

गोवंशीय पशु को बचाने में अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत और दो घायल हो गए। घायलों को गाड़ी का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। गोवंशीय पशु को बचाने में अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत और दो घायल हो गए। घायलों को गाड़ी का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया।

बता दें, विह्वल खंडेलवाल बिरला पुट्टी के डिस्ट्रीब्यूटर थे। वह बरेली के मॉडल टाउन में रहते थे। मंगलवार को मार्केंटिंग के लिए वह कंपनी के टेरिटरी सेल्स मैनेजर इटावा के सिविल लाइन निवासी असित द्विवेदी और इटावा के ही सेल्स ऑफिसर्स सत्यम के साथ शाहजहांपुर गए थे। शाहजहांपुर से बरेली आते समय कार गोवंशीय पशु को बचा में अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव पहुंचे। लोगों की मदद से कार में फंसे चारों लोगों को गाड़ी का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।

कार चालक राहुल ने बताया कि हादसे के बाद सत्यम सहित उसके दो अन्य साथी कार में फंसे रहे गए। वहां मौजूद लोगों ने और सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। सहायता के लिए एबुलेंस 108 तथा 102 पर संपर्क किया, लेकिन आधे घंटे तक कोई नहीं आया। दोनों की मौत होने पर वहां एंबुलेंस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग