30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bareilly News: भाभी ने लगाया फंदा, सात घंटे बाद देवर ने भी दी जान, एक ही कमरे में दो मौतों से सनसनी

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोकनगर में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पहले सुबह विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी और शाम होते-होते उसका देवर भी उसी कमरे में, उसी पंखे से झूल गया।

2 min read
Google source verification

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोकनगर में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पहले सुबह विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी और शाम होते-होते उसका देवर भी उसी कमरे में, उसी पंखे से झूल गया। घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

घटना के पीछे पारिवारिक कलह, अवसाद और आपसी रिश्तों की जटिलता की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। मृतकों की पहचान सोनी (30) पत्नी विवेक और अंकित (25) पुत्र रमेश के रूप में हुई है।

सुबह सोनी ने लगाया फंदा

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मोहल्ला आलोकनगर निवासी विवेक की पत्नी सोनी का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची इज्जतनगर थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

शाम को देवर ने भी दे दी जान

सोनी की मौत के बाद उसका देवर अंकित गहरे सदमे में था। वह पुलिस और परिजनों के साथ मोर्चरी तक गया। वहां शव के पंचनामे की कार्रवाई में शामिल हुआ और दस्तखत भी किए। इसके बाद वह घर लौटा और बाजार से देसी शराब व कोल्डड्रिंक खरीदकर ले आया।
घर आकर उसने अचार के साथ शराब पी और फिर सीधे उस कमरे में चला गया, जहां सुबह उसकी भाभी ने जान दी थी। नीचे बरामदे में लेटे दिव्यांग चाचा ने उसे टोका, पर वह बिना कुछ बोले ऊपर चला गया। कुछ ही देर बाद शाम साढ़े पांच बजे अंकित ने भी उसी पंखे से फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। जब घरवाले ऊपर पहुंचे, तो उसका शव लटका मिला।

पति करता था मारपीट, भाभी मायके में रह रही थी

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनी की शादी वर्ष 2016 में विवेक से हुई थी। वह मूल रूप से उत्तराखंड के सितारगंज की रहने वाली थी। विवेक शराब पीने का आदी था और आए दिन सोनी से झगड़ा करता था। इसी कारण वह बीते आठ माह से अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही वह अपने दोनों बच्चों के साथ बरेली आई थी।

सोनी का एक बेटा करीब 3 साल का है और बेटी तान्या 5 साल की है।

पत्नी की मौत के बाद अकेला रहता था अंकित

अंकित की पत्नी की मौत करीब दो साल पहले हो चुकी थी, जिसके बाद वह मानसिक रूप से टूट गया था। वह अपने बड़े भाई विवेक के घर में ही रहने लगा था। मोहल्ले वालों का कहना है कि पिछले कुछ समय से अंकित और सोनी के बीच कुछ नजदीकियां देखी गई थीं। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।

मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच के निर्देश दिए। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

मोहल्ले में पसरा सन्नाटा

एक ही परिवार में कुछ घंटों के अंतराल पर दो-दो मौतों की खबर से इलाके में मातम छा गया। आसपास के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह और पारिवारिक हालात की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग