8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bareilly News: कमिश्नर का अल्टीमेटम, कांवड़ियों के आने जाने वाले रास्ते 24 घंटे में करें गड्ढा मुक्त

कांवड़ मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने मडंल के समस्त मार्गों की रिपोर्ट तलब की। जिन सड़कों पर गड्डे हैं, उन सड़कों को 24 घंटे में गड्ढा मुक्त करने के निर्देश हैं।

बरेली। कांवड़ मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने मडंल के समस्त मार्गों की रिपोर्ट तलब की। जिन सड़कों पर गड्डे हैं, उन सड़कों को 24 घंटे में गड्ढा मुक्त करने के निर्देश हैं।

शुक्रवार को निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जिन रास्तों से होकर कांवड़ यात्री गुजरेंगे मंडल के 85 मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने भी उन मार्गों की जनपदवार सूची बनाकर लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट तलब की ।

इन मार्गों की होगी मरम्मत
मंडलायुक्त ने पैगानगरी गोरालोकनाथपुर, बसन्तपुर होते हुए गुलड़िया मार्ग को 24 घंटे में मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बरखेड़ा पिपरामण्डन बुहित परेई नहर मार्ग, जमुनिया पुलिस चौकी के माधोटांडा पूरनपुर मार्ग पेट्रोल पम्प तक, कस्बा कलीनगर से शाहगढ़ पुलिस चौकी एनएच तक 24 घंटे के अंदर सही करने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि 24 घंटे में समस्त मरम्मत कार्य पूरा किया जाए, जिससे कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।