7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पुलिस ने 37 दुकानों को कराया खाली, मार्केट पर चलेगा बुलडोजर

Bareilly News: बरेली में तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने उनके नॉवेल्टी मार्केट पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी। 37 दुकानें खाली करवा दी गई हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Mohd Danish

Sep 29, 2025

bareilly novelty market bulldozer tawqir raza arrest police action

बरेली में तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई | Image Source - 'X' @SahilRazvii

Tawqir raza arrest police bulldozer action in Bareilly: बरेली में मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने नॉवेल्टी चौराहे पर स्थित दो मंजिला मार्केट पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। मार्केट में 37 दुकानें हैं, जिन्हें प्रशासन ने पूरी तरह से खाली करवा लिया है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है और मार्केट को सील कर दिया गया है।

मार्केट की देख-रेख मौलाना तौकीर रजा की पार्टी IMC के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नफीस करते थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बवाल से पहले डॉ. नफीस ने अधिकारियों को धमकी दी थी कि यदि कार्रवाई की गई तो पुलिस की वर्दी उतार दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह मार्केट नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी।

संपत्ति की कीमत करोड़ों में

नॉवेल्टी मार्केट की दुकानों से तौकीर रजा को हर महीने लगभग 2 लाख रुपये किराया मिलता था। मार्केट की फ्रंट की दुकानों का किराया 10-12 हजार रुपये और अंदर की दुकानों का 5-7 हजार रुपये महीना था। शहर के पॉश इलाके में स्थित इस मार्केट की अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

दुकानें खाली, प्रशासन ने मार्केट को किया सील

प्रशासन के आदेशों के बाद सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को खाली कर दिया। दुकानों का सामान अन्यत्र स्थान पर पहुंचा दिया गया। दुकानों को खाली करने के बाद प्रशासन की टीम ने मार्केट को सील कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदारों का कहना- हाईकोर्ट स्टे नहीं मान रही पुलिस

दुकानदारों ने कहा कि उनके पास हाईकोर्ट का स्टे आदेश है, लेकिन पुलिस उसे मान नहीं रही है। बावजूद इसके उन्होंने प्रशासन के निर्देश पर मार्केट को खाली कर दिया है।

अब तक की पुलिस कार्रवाई

बरेली पुलिस ने अब तक मौलाना तौकीर रजा समेत कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा 26 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस ने छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रेमनगर, अजहरी चौक, बानखाना और नरकुलागंज क्षेत्र के निवासी शामिल हैं, जिन्होंने भीड़ को उकसाने और पुलिस पर हमला करने में भूमिका निभाई।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग